जितना वजनदार बच्चा होगा पैदा, उतना ही इस बीमारी का बढ़ेगा खतरा

"बच्चे के जन्म के समय वजन में प्रत्येक किलोग्राम की वृद्धि से बच्चे में फूड एलर्जी का 44 फीसदी खतरा बढ़ता है या एक्जिमा होने का 17 फीसदी खतरा होता है."

जितना वजनदार बच्चा होगा पैदा, उतना ही इस बीमारी का बढ़ेगा खतरा

वजनदार शिशुओं में एलर्जी होने की संभावना ज्यादा

कैनबरा:

शोधकर्ताओं ने पाया है कि वजनदार शिशुओं में बचपन की फूड एलर्जी या एक्जिमा से पीड़ित होने की संभावना ज्यादा होती है. यह शोध जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी में प्रकाशित हुआ है. शोधकर्ताओं की टीम ने मानवों पर किए गए पूर्व के अध्ययनों का आकलन करते हुए यह समीक्षा की है.

15,000 शोध की स्क्रिनिंग करने के बाद उन्होंने 42 की पहचान की है, जिसमें 20 लाख से ज्यादा एलर्जी पीड़ितों का डाटा शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड यूनिवर्सिटी की कैथी गैटफोर्ड ने कहा, "हमने जन्म के समय वजन व गर्भकालीन उम्र व बच्चों व वयस्कों के एलर्जी संबंधी बीमारियों की घटनाओं का विश्लेषण किया."

गैटफोर्ड ने कहा, "बच्चे के जन्म के समय वजन में प्रत्येक किलोग्राम की वृद्धि से बच्चे में फूड एलर्जी का 44 फीसदी खतरा बढ़ता है या एक्जिमा होने का 17 फीसदी खतरा होता है."

इसमें से ज्यादातर शोध विकसित देशों के बच्चों पर किए गए, जिसमें ज्यादातर यूरोपीय हैं.

लाइफस्टाइल की और खबरें...

साइंस ने माना इस सुपरमॉडल को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला\

नुसरत जहां ने पति के हाथों पानी पीकर पूरा किया करवा चौथ का व्रत, देखें Viral Photos

पाकिस्तान में सास प्रिंसेस डायना के अंदाज़ में दिखीं प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन, Photos हुईं Viral

Nusrat Jahan ने अपनी फोटो डाल साथी सांसद से पूछा- 'मैं कैसी लग रही हूं' लोग बोले- 'पहले आप...'

VIDEO: नवजात शिशुओं की देखभाल से जुड़ी अहम बातें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com