Hindi Diwas 2020: इन Quotes और मैसेजेस से दें हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

हर साल हमारे देश में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में कहानी, कविताओं, निबंध के कार्यक्रम होते हैं, कई शिक्षक, छात्र-छात्राएं भाषण देते हैं. कई तरह की प्रतियागिताओं का आयोजन किया जाता है.

Hindi Diwas 2020: इन Quotes और मैसेजेस से दें हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

हिंदी दिवस Quotes और मैसेज

नई दिल्ली:

Hindi Diwas 2020: हर साल हमारे देश में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में कहानी, कविताओं, निबंध के कार्यक्रम होते हैं, कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं भाषण देते हैं. साथ ही कई तरह की प्रतियागिताओं का भी आयोजन किया जाता है. सोशल मीडिया पर लोग हिन्दी में शायरी (Hindi Diwas Shayari) और कोट्स (Hindi Diwas Quotes) और मैसेजेस (Hindi Diwas Messages) शेयर करते हैं. मोबाइल पर भी लोग बाकी दिनों की तरह स्टेटस (Hindi Diwas Status) अपडेट करते हैं. बता दें कि आजादी मिलने के बाद 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा में हिन्‍दी को राजभाषा (Hindi Rajbhasha) बनाने का फैसला लिया गया था. इसलिए हर साल 14 September को हिन्दी दिवस मनाया जाता है. तो हिन्दी दिवस के मौके पर पढ़िए खास मैसेजेस (Hindi Diwas Messages) और आप भी सभी को भेजिए हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं (Hindi Diwas Wishes).

यह भी पढ़ें- Hindi Diwas 2020: आज है हिंदी दिवस, जानिए कब और कैसे शुरू हुआ 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाने का सिलसिला

Hindi Diwas Quotes (हिंदी दिवस के मैसेजेस)

हर कण में हैं हिन्दी बसी

मेरी मां की इसमें बोली बसी

मेरा मान है हिन्दी

मेरी शान है हिन्दी...

kqiacrfo

वक्ताओं की ताकत भाषा

लेखक का अभिमान हैं भाषा

भाषाओं के शीर्ष पर बैठी

मेरी प्यारी हिंदी भाषा...

3napebto

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

हम सब का अभिमान है हिंदी

भारत देश की शान है हिंदी...

888fv0ao

भारत के गांव की शान है हिंदी

हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,

मेरे हिन्द की जान हिंदी

हर दिन नया वाहन हिंदी...

sg52f0l8

यह भ पढ़ें- Hindi Diwas 2020: इस राज्य ने आधिकारिक भाषा के तौर पर सबसे पहले हिंदी को किया था स्वीकार, जानिए रोचक बातें

हिंदी से हिन्दुस्तान है

तभी तो यह देश महान है,

निज भाषा की उन्नति के लिए

अपना सब कुछ कुर्बान है...

ht691vfg

हिंदी भाषा है हमारी जान,

हिंदी भाषा है हमारे देश की पहचान,

हम करते हैं हिंदी भाषा का,

सच्चे दिल से सम्मान...

pgucvt

हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा,

हिंदी है हमारी बड़ी प्यारी,

हिंदी की सुरीली वाणी,

हमें लगे हर पल प्यारी

9f96h1f8

हिंदी का सम्मान,

देश का सम्मान है,

हमारी स्वतंत्रता वहां है,

हमारी राष्ट्रभाषा जहां है.

gdck8vkg

यह भी पढ़ें- World Hindi Day 2020: जानिए विश्‍व ह‍िन्‍दी द‍िवस के बारे में सबकुछ

जन-जन की हिंदी प्यारी भाषा है,

पूरे भारत की यह आशा है,

इसके बिना जीवन थम जाए,

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह तो जीवन की परिभाषा है.

uu6l3ri