Immunity System बेहतर बनाने के 6 सबसे आसान तरीके, अपनाएंगे तो नहीं होंगे बीमार

दिन की शुरुआत चाय की बजाय नारियल पानी (Coconut water) से करें. यह एक प्राकृतिक पेय है, जो आप अपने शरीर को देते हैं.

Immunity System बेहतर बनाने के 6 सबसे आसान तरीके, अपनाएंगे तो नहीं होंगे बीमार

प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाइए और फिट रहिए

नई दिल्ली:

मौसम में बदलाव के दौरान लोगों के बीमार पड़ने की संभावना ज्यादा होती है, लेकिन पोषण व पेट के स्वास्थ्य संबंधी जानकार पायल कोठारी के टिप्स से आपको प्रतिरक्षा क्षमता (Immunity System) बढ़ाने व फिट रहने में मदद मिलेगी, चाहे कोई भी मौसम हो.

- दिन की शुरुआत चाय की बजाय नारियल पानी (Coconut water) से करें. यह एक प्राकृतिक पेय है, जो आप अपने शरीर को देते हैं.

- सोने से पहले व सुबह उठने के बाद अपने सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया पर दो मिनट के लिए ध्यान केंद्रित करें, जिससे आपको ताजगी महसूस होगी.

- करीब 28 ग्राम अजवाइन के रस का सेवन करें इससे गुर्दे को डिटॉक्स करने में मदद मिलेगी और आपका शरीर क्षारीय होगा और आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी.

- अदरक व पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में डाल कर पीएं, इससे आप जुकाम व वायरस से दूर रहेंगे.

- अपने सूप, सांभर में बींस का इस्तेमाल करें.

- रचनात्मक व्यायाम करें, ताकि आपके शरीर की सभी मांसपेशियां व्यायाम में शामिल हों.

लाइफस्टाइल की खबरें और भी हैं...

TikTok पर वायरल हो रहा है Hair Fall रोकने का ये तरीका, क्या आपने किया ट्राय?

चाय पीने से आपको कोई रोके, तो ज़रा ये खबर उसे पढ़ाएं

दिमाग के इस हिस्से से सोचता और ध्यान लगाता है इंसान, जानिए कैसे करता है ये काम

Salmonella Bacteria: क्या है साल्मोनेला बैक्टीरिया, जानिए इस कीटाणु के बारे में सबकुछ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)