Makar Sankranti 2020: मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची, इसी कामना के साथ हैपी मकर संक्राति

Makar Sankranti 2020: हिंदुओं के बीच बेहद ही प्रसिद्ध है मकर संक्रांति. इस बार यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होता है और खरमास समाप्‍ति के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.

Makar Sankranti 2020: मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची, इसी कामना के साथ हैपी मकर संक्राति

मकर संक्रांति के मैसेजेस

नई दिल्ली:

Makar Sankranti 2020: हिंदुओं के बीच बेहद ही प्रसिद्ध है मकर संक्रांति. इस बार यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होता है और खरमास समाप्‍ति के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. शादी से लेकर पूजा-पाठ तक सभी मंगल कार्य मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से शुरू कर दिए जाते हैं. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2020) को दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal) के नाम से जाना जाता है. गुजरात और राजस्थान में इसे उत्तरायण (Uttarayan) कहा जाता है. गुजरात में मकर संक्रांति के दौरान खास पंतग कॉम्पिटिशन भी होता है. वहीं, हरियाणा और पंजाब में मकर संक्रांति को माघी (Maghi) के नाम से पुकारा जाता है.

Makar Sankranti: इन स्टेटस से दें एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई

यहां मकर संक्रांति 2020 (Makar Sankranti 2020) के खास मैसेजेस जिए जा रहे हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों को मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं.

Makar Sankranti 2020: आज है मकर संक्रांति, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
Happy Makar Sankranti

q15gusgg


उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग
हैप्पी मकर संक्रांति 2020

2ahafjdg


मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

optn21hg


ऊंची पतंग से मेरी ऊंची उड़ान होगी
इस जहां में मेरे लिए मंजिलें तमाम होंगी
जब भी आसमान की ओर देखोगे तुम दोस्तों
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होगी
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होगी
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयां बार-बार होंगी

q21q477


बंदे हैं हम देश के, हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रांति में उड़े, पतंगें चारों ओर
अपना मांझा खुद सूतने, आज हम चले छत की ओर
हैप्पी मकर सक्रांति

j4o7uif

खुले आसमां में जमीं से बात ना करो
जी लो ज़िंदगी खुशी का आस न करो
हर त्योहार में कम से कम हमे न भूला करो
फोन से ना सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो

uj4aduoo

पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों से सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना

r0cl7g2o

इस वर्ष की मकर संक्रांति
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी
मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची
इसी कामना के साथ हैपी मकर संक्राति

uouocqr8

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार
हैप्पी मकर संक्रांति

0s51q60g
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तन में मस्ती, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड़ में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर ले आकाश में अपने रंग
Happy Makar Sankranti

a2og5bjo