Makar Sankranti 2020: इन स्टेटस से दें एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई

Makar Sankranti 2020: हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है मकर संक्रान्ति. ये भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 14 जनवरी नहीं बल्कि 15 जनवरी को मनाया जा रहा है

Makar Sankranti 2020: इन स्टेटस से दें एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई

मकर संक्रांति के स्टेटस (Makar Sankranti Status)

नई दिल्ली:

Makar Sankranti 2020: हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है मकर संक्रान्ति. ये भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 14 जनवरी नहीं बल्कि 15 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन पतंग उड़ाई जाती है, घरों में खिचड़ी बनती है और खास तिल के लड्डू खाए जाते हैं. इसके अलावा मान्यता है कि इस दिन के बाद सभी शुभ कार्यों जैसे शादी और पूजा-पाठ की शुरुआत भी हो जाता है. मकर संक्रांति के मौके पर हर कोई एक-दूसरे को इस पर्व की सबसे पहले बधाई देने के लिए तैयार रहता है. इस मौके पर आप ना चूक जाएं, इसलिए मकर संक्रांति के अवसर पर ये स्टेटस लगाकर सभी को मकर संक्रांति की बधाई दें.

Makar Sankranti 2020: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है तिल, क्या है इसे दान करने का महत्व?

मुंगफली की खूशबू और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार

हो मिठास की बोली, मीठे और हर वक्त मीठी जुबान
त्योहार है मकर संक्रांति का और आपको भी हमारा यही पैगान
Happy Makar Sankranti

Makar Sankranti 2020: मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची, इसी कामना के साथ हैपी मकर संक्राति

गुड़ और तिल्ली की मिठास
इस संक्रांति आपके जीवन में ऐसा ही हो उल्लास
Happy Makar Sankranti 2019

खुशियों से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
पतंग वाली मकर संक्रांति

Makar Sankranti: 15 जनवरी को मनाई जाएगी 'खिचड़ी', जानिए इसका महत्व

ठंड की एक सुबह पड़ेगा हमें नहाना
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
हैपी संक्रांति

कहीं पतंग, कहीं दही चूड़ा, कहीं खिचड़ी
सब कुछ का है मिलकर खुशी मनना
हैपी संक्रांति

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Makar Sankranti 2020: आज है मकर संक्रांति, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व