विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 27, 2020

Milk For Straight Hair: चाहती हैं लंबे सीधे बाल तो ट्राय करें दूध के ये आसान हेयर मास्क्स

Coconut Milk for Straight Hair in Hindi: क्या अपने कर्ली और घुंघराले बालों से परेशान हैं? या फिर आप स्ट्रेट बाल चाहती हैं लेकिन स्ट्रेटनिंग नहीं कराना चाहती हैं?

Read Time: 3 mins
Milk For Straight Hair: चाहती हैं लंबे सीधे बाल तो ट्राय करें दूध के ये आसान हेयर मास्क्स
Coconut Milk For Hair: आप भी इस तरीके से करें नारियल के दूध का इस्तेमाल.
नई दिल्ली:

Milk for Straight Hair in Hindi: क्या अपने कर्ली और घुंघराले बालों से परेशान हैं? या फिर आप स्ट्रेट बाल चाहती हैं लेकिन स्ट्रेटनिंग नहीं कराना चाहती हैं? यहां तक कि बालों पर होट टूल्स का इस्तेमाल करने से भी वो काफी खराब हो जाते हैं. ऐसे में आपके बालों के लिए दूध एक दम सही है. जब भी बात प्राकृतिक तरीके से सीधे बाल प्राप्त करने की आती है तो केवल दूध का ही खयाल दिमाग में आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दूध में प्रोटीन, कैसीन और Whey होता है, जो हेयर फोलिसेल्स को बूस्ट करता है औ बालों को बढ़ने में मदद करता है. ऐसे में अगर आपने आजतक दूध बालों के लिए ट्राय नहीं किया है तो जल्दी कर के देखिए.

दूध से इस तरह सीधे करें अपने बाल

आपको चाहिए
- एक तिहाई कप नारियल का दूध
- एक स्प्रे बोतल
- एक कंघी

ऐसे करें इस्तेमाल
- स्प्रे बोतल में नारियल का दूध डालें और अपने डैमेज बालों पर स्प्रे करें. ध्यान रहे कि आपकी स्कैल्प से लेकर बालों के एंड तक सभी इससे कवल हों.
- अपनी स्कैल्प पर मसाज करें और बालों में कंघी करें. ध्यान रहे कि बालों में कोई कर्ल न रहे.
- एक बार बाल पूरी तरह से दूध को सोख लें तो माइल्श शैंपू से सिर धो लें.
- अपने बालों को अच्छे से धोएं ताकि बालों में से बाद में दूध की स्मैल न आए.

घर पर कैसे बनाएं नारियल का दूध
आप मार्केट से नारियल का दूध खरीदने की बजाए इसे घर पर भी बना सकती हैं.

आपको चाहिए
- 1 नारियल
- 4 कप उबला हुआ पानी

ऐसे बनाएं नारियल का दूध
- नारियल के 3 स्पोट्स में छेद करें और इसका पानी कप में निकाल लें.
- अब नारियल को ब्लैंडर में डालें और इसपर उबला हुआ पानी डाल दें
- नारियल को गर्म पानी सोख लेने दें ताकि ये थोड़ा सोफ्ट हो जाए.
- अब नारियल को हाई स्पीड में ब्लैंड कर के इसकी प्यूरी बना लें, जो काफी मिल्की दिखाई देगा.
- ब्लेंड किए हुए मिक्स्चर को मस्लिन कपड़े में डालें.
- अब इसमें से नारियल का दूध बाहर निकाल लें.
- इस दूध को स्प्रे बोतल में डालें और अपने बालों में लगाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सेहत के लिए रामबाण हैं केले के पत्ते, आपको नहीं पता होंगे ये 5 फायदे 
Milk For Straight Hair: चाहती हैं लंबे सीधे बाल तो ट्राय करें दूध के ये आसान हेयर मास्क्स
जावेद हबीब ने बताया लंबे, घने और डैंड्रफ फ्री बाल के लिए जबरदस्त नुस्खा, महीने में 2 बार करना है अप्लाई
Next Article
जावेद हबीब ने बताया लंबे, घने और डैंड्रफ फ्री बाल के लिए जबरदस्त नुस्खा, महीने में 2 बार करना है अप्लाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;