Lockdown से इतनी साफ हुई हवा कि अब श्रीनगर से दिखने लगा है पीर पंजाल, देखें खूबसूरत Pics

श्रीनगर (Srinagar) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में श्रीनगर से पीर पंजाल रेंज (Pir Panjal Range) दिखती हुई नजर आ रही हैं.

Lockdown से इतनी साफ हुई हवा कि अब श्रीनगर से दिखने लगा है पीर पंजाल, देखें खूबसूरत Pics

श्रीनगर से दिखने लगी है हिमाल्य की पीर पंजाल रेंज.

नई दिल्ली:

Lockdown के चलते देशभर के सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में देशभर में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है. यहां तक कि पक्षियों से लेकर कई जानवर भी अब आराम से सड़कों पर घूमते हुए नजर आने लगे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर श्रीनगर (Srinagar) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में श्रीनगर से पीर पंजाल रेंज (Pir Panjal Range) दिखती हुई नजर आ रही हैं. यहां आपको बता दें कि इससे पहले जालंधर से हिमाचल के पहाड़ दिखने की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.

बता दें, पीर पंजाल रेंज हिमाल्य क्षेत्र का आंतरीक हिस्सा है, जो हिमाचल प्रदे और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में आता है. श्रीनगर से पीर पंजाल रेंज की इन तस्वीरों को जर्नलिस्ट ने शेयर किया और इसके बाद यह तस्वीरें वायरल हो गईं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर अब कई दूसरे लोग भी श्रीनगर से पीर पंजाल रेंज की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

यह रेंज, सतलुज नदी के तट के पास से हिमालय से अलग हो जाती है और एक तरफ ब्यास और रावी नदियों के बीच तो दूसरी तरफ चिनाब के बीच यह विभाजन बनाती है. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जल्दी ही वायरल हो गईं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तो इन खूबसूरत तस्वीरों के बारे में आपका क्या खयाल है? 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत