मन की बात में पीएम मोदी का ऐलान, कहा- ''सितंबर को पोषण महीने के रूप में मनाया जाएगा''

इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक क्विज के बारे में भी बताया, पोषण महीने के दौरान MyGov पोर्टल पर फूड और न्यूट्रिशन क्विज का आयोजन किया जाएगा और साथ ही एक मीम कॉम्पिटिशन भी होगा. इसमें देशभर की जनता हिस्सा ले सकती है. 

मन की बात में पीएम मोदी का ऐलान, कहा- ''सितंबर को पोषण महीने के रूप में मनाया जाएगा''

पीएम ने मन की बात के दौरान की सिंतबर को पोषण माह के रूप मनाने की घोषणा की.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान देश की जनता को संबोधित किया. अपने इस संबोधन के दौरान उन्होंने कई विषयों पर बात की. उन्होंने खिलोने बनाने से लेकर शिक्षक दिवस और फिर देश में ही बनाई जा रही शानदार ऐप्स पर भी बात की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इस साल सितंबर का महीना पोषण महीने के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा, देश और पोषण का बहुत ही गहरा संबंध है. हमारे यहां कहावत है, ''यथा अन्नम तथा मन्न्म, मतलब जैसा अन्न होता है, वैसा ही हमारा मानसिक और बौद्धिक विकास होता है.''

पीएम मोदी ने कहा, एक्सपर्ट्स का कहना है कि, शिशु को गर्भ में, और बचपन में, जितना अच्छा पोषण मिलता है, उतना अच्छा उसका मानसिक विकास होता है और वो स्वस्थ रहता है. बच्चों के पोषण के लिये भी उतना ही जरुरी है कि माँ को भी पूरा पोषण मिले. पोषण का मतलब केवल इतना ही नहीं होता कि आप क्या खा रहे हैं, कितना खा रहे हैं, कितनी बार खा रहे हैं. इसका मतलब है आपके शरीर को कितने जरुरी पोषक तत्व मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा, पोषण के इस आंदोलन में लोगों का हिस्सा लेना भी जरूरी है. जन-भागीदारी ही इसको सफल करती है. पिछले कुछ सालों में इस दिशा में देश में काफी प्रयास किए गए हैं. खासकर हमारे गांव में इसे जनभागीदारी से जन-आंदोलन बनाया जा रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक क्विज के बारे में भी बताया, पोषण महीने के दौरान MyGov पोर्टल पर फूड और न्यूट्रिशन क्विज का आयोजन किया जाएगा और साथ ही एक मीम कॉम्पिटिशन भी होगा. इसमें देशभर की जनता हिस्सा ले सकती है.