
कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते दुनिया मानो थम सी गई है. सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. ऑफिस जाने वाले लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई के नुसकान की भरपाई कर रहे हैं. बच्चों को व्हॉट्सऐप्प और ऑनलाइन ऐप्स के जरिए होमवर्क भी मिल रहा है. ऐसे में खास तौर से मम्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, बच्चों को घर पर पढ़ाना कोई आसान काम नहीं हैं. यही वजह है कि देश की बाकि मम्मियों की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी परेशान हो गईं हैं. आपको बता दें कि शिल्पा 9 साल के बेटे वियान (Viaan) की मां हैं.
शिल्पा ने अपनी इसी परेशानी के बारे में बताते हुए टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा बेटे वियान को पढ़ा रही हैं और बेहद परेशान नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में 1992 में आई फिल्म 'प्रेम दीवाने' का गाना 'पी पी पी पिया...' चल रहा है.
शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "हर मां की परेशानी. अब मैं भी स्टूडेंट हो गई हूं."
वीडियो देखें:
Watch on TikTok
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक चार घंटे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था और यह देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो को अब तक 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इसे हजारों कॉमेंट् और लाइक भी मिले हैं.
बहरहाल, शिल्पा की परेशानी देखकर साफ है कि लॉकडाउन में मम्मियों का काम कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. उम्मीद है कि हालात जल्द से जल्द सामान्य हो जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं