विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2020

इन सिंपल फैशन हैक्स से अपने बोरिंग आउटफिट्स को बनाएं इंटरेस्टिंग, देखें Videos

कमर पर शर्ट को टाई-अप करने से लेकर, डेनिम को क्रोप करने तक, हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही आसान हैक्स (Easy Fashion Hacks) जिनका इस्तेमाल आप अपने डेली फैशन स्टाइल (Fashion Style) के लिए कर सकती हैं. 

इन सिंपल फैशन हैक्स से अपने बोरिंग आउटफिट्स को बनाएं इंटरेस्टिंग, देखें Videos
बहुत काम आएंगे ये आसान फैशन हैक्स.

फैशन (Fashion) हमेशा से ही लड़कियों के लिए काफी पर्सनल और काफी जरूरी रहा है. इस वजह से अधिकतर महिलाओं के पास अपने बोरिंग से बोरिंग आउटफिट को भी इंटरेस्टिंग और न्यू बनाने के ट्रिक्स होते हैं. कमर पर शर्ट को टाई-अप करने से लेकर, डेनिम को क्रोप करने तक, हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही आसान हैक्स (Easy Fashion Hacks) जिनका इस्तेमाल आप अपने डेली फैशन स्टाइल (Fashion Style) के लिए कर सकती हैं. 

दरअसल, टिकटॉक (TikTok) एक काफी मशहूर प्लेटफॉर्म है और इस वजह से इस पर महिलाएं अपने फैशन हैक्स शेयर करती रहती हैं. इन हैक्स को देखने के बाद आपको भी ऐसा लगेगा कि काश आपको ये हैक्स पहले से पता होते. तो चलिए आपको दिखाते हैं ये आसान हैक्स, जो आपकी फैशन लाइफ को काफी इजी बना देंगे.

तो चलिए आपको दिखाते हैं पहला हैक. हालांकि, उससे पहले ये बता दें कि क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने कोई जीन्स ऑनलाइन मंगाई है और वो आपको ढीली आती है. इस वजह से आपको हमेशा बेल्ट लगानी पड़ती है. अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो ये हैक आपको जरूर पसंद आएगा. 

Watch on TikTok

वहीं दूसरा हैक तब काम आएगा जब आपकी पसंदीदा जीन्स या पैंट आपको टाइट हो जाए और आप उसे ही पहनना चाहते हों? तो चलिए जल्दी देखिए ये हैक.

हम सबकी एक पसंदीदा शर्ट होती है लेकिन उसे हमेशा एक जैसे तरह से पहनना काफी बोरिंग होता है. इस वजह से इस हैक से आप अपनी बोरिंग शर्ट को नया लुक दे सकते हैं. 

यह हैक उन सब लड़कियों के लिए है जिन्हें लंबी और ढीली टी-शर्ट पहनना पसंद है. इसकी मदद से आप अपनी लॉन्ग और बोरिंग टी-शर्ट को फैशनएबल लुक दे सकते हैं. 

तो कैसे लगे आपको ये फैशन हैक्स? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: