विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 01, 2020

इस देश ने ''कोरोनावायरस'' शब्द बोलने पर लगाया बैन, किसी ने लगाया मास्क या की बात तो हो सकती है जेल

तुर्कमेनिस्तान में कोरोनावायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए लगाए गए पोस्टर्स को भी बदल दिया गया है.

Read Time: 9 mins
इस देश ने ''कोरोनावायरस'' शब्द बोलने पर लगाया बैन, किसी ने लगाया मास्क या की बात तो हो सकती है जेल
तुर्कमेनिस्तान में कोरोनावायरस शब्द के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है.
नई दिल्ली:

एक ओर जहां दुनियाभर के कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लोगों को घरों से बंद रहने के लिए मजबूर कर रहा है. वहीं एक ऐसा देश भी है, जहां इस शब्द का उच्चारण करने मात्र पर भी आपको जेल जाना पड़ सकता है. पूरी दुनिया में कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है लेकिन इस देश ने दावा किया है कि उनके यहां अब तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है और यहां कोरोनावायरस शब्द के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया गया है. 

Advertisement

इंडिपेंडेंट न्यूज की रिपोर्ट में लोकल मीडिया के हवाले से बताया गया है कि, मध्य एशिया (Central Asia) के देश तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) ने ''कोरोनावायरस'' शब्द के इस्तेमाल पर या इस बारे में कुछ भी बात करने पर बैन लगा दिया है. तुर्कमेनिस्तान ने अपने राष्ट्र के नागरिकों पर इस महामारी का नाम लेने या इस बारे में कुछ भी बात करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही देश की पुलिस को अधिकार है कि, यदि वो सार्वजनिक रूप से किसी को कोरोनावायरस के बारे में बात करते हुए देखें तो उसे गिरफ्तार कर सकती है. 

यहां तक कि तुर्कमेनिस्तान में कोरोनावायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए लगाए गए पोस्टर्स को भी बदल दिया गया है. इसकी जगह अब बीमारी या फिर सांस की बीमारी शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है.  मीडिया राइट्स ग्रुप रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) के पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया डेस्क के प्रमुख जेनी कैवेलियर ने कहा, "तुर्कमेन अधिकारियों ने कोरोनोवायरस के बारे में सभी जानकारी को मिटाने के लिए इस चरम विधि को अपनाकर अपनी प्रतिष्ठा कायम रखी है." ऐसे में अगर लोग मास्क लगा कर या कोरोनावायरस के बारे में बात करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र में नजर आए तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. 

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बहुत ज्यादा नींबू पानी पीना भी हो सकता है नुकसानदायक, जानिए कितनी मात्रा में करना चाहिए Lemon Water का सेवन
इस देश ने ''कोरोनावायरस'' शब्द बोलने पर लगाया बैन, किसी ने लगाया मास्क या की बात तो हो सकती है जेल
अगर आप भी छोटे बच्चे को AC या कूलर की हवा में सुलाते हैं तो जान लें ये जरूरी बातें, तबीयत का ख्याल रखना है जरूरी
Next Article
अगर आप भी छोटे बच्चे को AC या कूलर की हवा में सुलाते हैं तो जान लें ये जरूरी बातें, तबीयत का ख्याल रखना है जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;