किताब ‘रेजिंग ट्रंप’ में होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बच्चों की परवरिश से जुड़े दिलचस्प किस्से...

's ex-wife to publish a book entitled

किताब ‘रेजिंग ट्रंप’ में होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बच्चों की परवरिश से जुड़े दिलचस्प किस्से...

डोनाल्ड ट्रंप के साथ इवाना ट्रंप (फाइल फोटो)

एक तरफ लोगों को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा द्वारा व्हाइट हाउस में बिताए गए अपने दिनों पर  लिखे जाने वाले संस्मरण का इंतज़ार है, वहीं दूसरी तरफ, यहां के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निजी ज़िंदगी से जुड़े कुछ यादगार और दिलचस्प किस्से भी जल्द लोगों के बीच होंगे. 

डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व पहली पत्नी इवाना एक संस्मरण लिख रही हैं जिसमें वह अमेरिका के राष्ट्रपति के तीन बड़े बच्चों की परवरिश के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगी.
‘गैलरी बुक्स’ ने जानकारी दी है कि इस संस्मरण का नाम ‘रेजिंग ट्रंप’ होगा और यह मातृत्व और शक्ति पर आधारित एक गैर-पक्षपातपूर्ण, गैर राजनीतिक किताब होगी. यह पुस्तक 12 सितंबर को प्रकाशित होगी.

ट्रंप के तीन बड़े बच्चे डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक पिछले साल हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान अपने पिता के लिए अत्यधिक काम करते नजर आए थे.

गैलरी बुक्स ने बताया कि इवाना ने इस संस्मरण में अपने बच्चों को दी शिक्षा, अपने बचपन, प्रेम संबंधों और एक कारोबारी के रूप में सफल बनने के बारे में बताया है.


एजेंसी से इनपुट


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com