Lok Sabha Election 2019: नतीजों के बाद बोले अमरिंदर सिंह- सिद्धू के बयान से यहां हुआ पार्टी को नुकसान, एक्शन के लिए कांग्रेस आलाकमान से कहेंगे

सिद्धू ने राज्य में एक रैली में 2015 में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की जांच पर सवाल उठाए थे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा,  'सिद्धू के बयान से बठिंडा में पार्टी के प्रदर्शन पर असर पड़ा है और वह चुनाव परिणामों के बाद पार्टी आलाकमान से संपर्क करेंगे.'

Lok Sabha Election 2019: नतीजों के बाद बोले अमरिंदर सिंह- सिद्धू के बयान से यहां हुआ पार्टी को नुकसान, एक्शन के लिए कांग्रेस आलाकमान से कहेंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह. (फाइल तस्वीर)

चंडीगढ़:

Lok Sabha Election 2019 के नतीजों के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने जीत की खुशी में व्यस्त है वहीं हारने वाले विपक्षी दल भी अपनी हार के कारणों पर मंथन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने कहा कि चुनाव के दौरान धर्मग्रंथों की बेअदबी पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) द्वारा की गई टिप्पणी से कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के प्रदर्शन पर असर पड़ा है. इससे पार्टी राज्य में कई सीटें हार गई है. वह सिद्धू की इस अस्वीकार्य टिप्पणी को लेकर कांग्रेस आलाकमान से संपर्क करेंगे और उनसे सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई करने को कहेंगे.

Election Results 2019: पीएम मोदी ने बीजेपी को दिलाई 2014 से भी बड़ी जीत (बढ़त) - 10 बातें

चुनाव के दौरान मतदान से पहले सिद्धू ने राज्य में एक चुनावी रैली में 2015 में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की जांच पर सवाल उठाए थे. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा,  'सिद्धू के बयान से बठिंडा में पार्टी के प्रदर्शन पर असर पड़ा है और वह चुनाव परिणामों के बाद पार्टी आलाकमान से संपर्क करेंगे.'

Punjab Election Results 2019: पंजाब में फिर दिखा कांग्रेस का दबदबा, 8 सीटों पर हुई जीत

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मंत्री के तौर पर सिद्धू के प्रदर्शन की समीक्षा किए जाने की भी जरूरत है क्योंकि वह अपना विभाग नहीं संभाल पा रहे हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के शहरी इलाकों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और सिद्धू शहरी विकास मंत्री हैं. 

Punjab Election Results 2019: जानिए पंजाब लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम से जुड़ी जरूरी बातें

उन्होंने कहा कि सिद्धू ने विवादास्पद बयान देकर गलती की है. एक मंत्री के तौर वह इस बात को नहीं समझ पाए कि धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मुद्दे की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा, 'सिद्धू की पाकिस्तान के सेना प्रमुख से यारी और झप्पी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और खासकर सेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी जिसे आईएसआई समर्थक आतंकवादी निशाना बनाते हैं.'

लोकसभा चुनाव रुझान में BJP के शानदार प्रदर्शन पर धर्मेंद्र ने पीएम को बताया 'फकीर बादशाह', बोले- अच्छे दिन...

इसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणामों के संदर्भ में राज्य सरकार के मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी.

Lok Sabha Election 2019 में कांग्रेस पार्टी राज्य में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के नेतृत्व में लड़ी थी यहां उसे 13 में से 8 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है. 

(इनपुट- भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: सिद्धू- कैप्टन के बीच जंग तेज, अमरिंदर ने कहा सीएम बनना चाहते हैं नवजोत