महाराष्ट्र में नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता के पुत्र सुजय विखे पाटिल बीजेपी प्रत्याशी

बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची में महाराष्ट्र से गडकरी, सुजय विखे पाटिल शामिल, प्रदेश की नौ सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित

महाराष्ट्र में नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता के पुत्र सुजय विखे पाटिल बीजेपी प्रत्याशी

नितिन गडकरी को नागपुर लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को घोषित भाजपा की पहली सूची में महाराष्ट्र के प्रमुख उम्मीदवारों में नितिन गडकरी, सुभाष भामरे और हंसराज अहीर शामिल हैं.

इस सूची में कांग्रेस नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र सुजय विखे पाटिल भी शामिल हैं. भाजपा की पहली सूची में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रमुख और दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन, दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे और राज्य भाजपा नेता एकनाथ खडसे की पुत्रवधू रक्षा खडसे शामिल हैं.    

राज्य भाजपा प्रमुख रावसाहब दानवे जालना सीट से चुनाव लड़ेंगे.पार्टी ने पहली सूची में महाराष्ट्र से दो मौजूदा सांसदों को टिकट देने से इनकार कर दिया. अहमदनगर सीट से सांसद दिलीप गांधी की जगह सुजय विखे पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है. वह कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा ने लातूर से सांसद सुनील गायकवाड़ की जगह सुधाकर श्रृंगारे को टिकट दिया है.

VIDEO : बीजेपी की पहली लिस्ट में 184 नाम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से)