BJP ने 'जूता चलाने' वाले शरद त्रिपाठी का काटा टिकट, संतकबीर नगर से ये होंगे उम्मीदवार, देखें पूरी LIST

BJP ने 'जूता कांड' से चर्चा में आए शरद त्रिपाठी (Sharad Tripathi) का संतकबीर नगर (Sant Kabir Nagar) से टिकट काटकर प्रवीण निषाद ( Praveen Nishad) को मैदान में उतारा है.

BJP ने 'जूता चलाने' वाले शरद त्रिपाठी का काटा टिकट, संतकबीर नगर से ये होंगे उम्मीदवार, देखें पूरी LIST

बीजेपी ने संतकबीर नगर से शरद त्रिपाठी का टिकट काटा.

खास बातें

  • जूता चलाने वाले शरद त्रिपाठी का टिकट कटा
  • संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद को टिकट
  • गोरखपुर से रवि किशन बीजेपी के उम्मीदवार
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2010) के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी (BJP LIST) की. बीजेपी की इस सूची में 7 उम्मीदवारों के नाम हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP News) ने इस सूची में भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) को गोरखपुर (Gorakhpur) से चुनाव मैदान में उतरा है. वहीं, BJP ने 'जूता कांड' से चर्चा में आए शरद त्रिपाठी (Sharad Tripathi) का संतकबीर नगर (Sant Kabir Nagar) से टिकट काटकर प्रवीण निषाद ( Praveen Nishad) को मैदान में उतारा है. वहीं, BJP ने शरद त्रिपाठी के पिता रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया है. रमापति राम त्रिपाठी यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के साथ-साथ मौजूदा विधानपार्षद भी हैं. इसके अलावा प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी, जौनपुर से केपी सिंह और भदोही से रमेश बिंद को टिकट दिया है. 

देखें जूता कांड का VIDEO...

बीजेपी विधायक को मारा था जूता
बीजेपी ने संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा है. हालांकि चर्चा थी कि प्रवीण निषाद गोरखपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि पिछले दिनों संत कबीर नगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से इसी पार्टी के विधायक राकेश बघेल के बीच कलेक्ट्रेट में एक बैठक के दौरान मारपीट हो गयी थी. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन भी मौजूद थे. भाजपा को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो गया था. कहा जा रहा था कि इस घटना से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व काफी नाराज था, जिसका खामियाजा शरद त्रिपाठी को उठाना पड़ा. 

Exclusive : मोदी सरकार ने जूते बरसाने वाले सांसद को विदेश मंत्रालय सहित कई समितियों में बना रखा है मेंबर

BJP विधायक बोले- सांसद ने SP-BSP गठबंधन को ऊर्जा दिखाने के लिए MLA को जूते से पीटा

उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज

BJP सांसद ने विधायक को जूते से पीटा, सीएम योगी बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, करेंगे कार्रवाई 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: संतकबीर नगर में बीजेपी सांसद ने विधायक को जूते से पीटा