अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतती है तो पाकिस्तान में होगी दिवाली: गुजरात के मुख्यमंत्री

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में ‘गलती से’ कांग्रेस जीतेगी तो पाकिस्तान में दीवाली देखने को मिलेगी. 

अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतती है तो पाकिस्तान में होगी दिवाली: गुजरात के मुख्यमंत्री

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (फाइल फोटो)

अहमदाबाद:

लोकसभा चुनाव 2019 की रणभेरी बजते ही राजनीतिक पार्टियां चुनावी अभियान में जुट गई हैं. चुनाव आते ही एक बार फिर से नेताओं ने पाकिस्तान का राग अलापना शुरू कर दिया है. इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में ‘गलती से' कांग्रेस जीतेगी तो पाकिस्तान में दीवाली देखने को मिलेगी. 

AAP-कांग्रेस गठबंधन की उम्मीद अब भी कायम, राहुल गांधी ने बुलाई अहम बैठक, आज होगा अंतिम फैसला

गुजरात के मेहसाणा में भाजपा की ‘विजय संकल्प' रैली में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘हालांकि ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन जब 23 मई को परिणाम (आम चुनाव का) घोषित होगा और (यदि) गलती से कांग्रेस जीत जाती है तो पाकिस्तान में दीवाली मनायी जायेगी क्योंकि वे (कांग्रेस) उससे जुड़े हुए हैं.'

लोकसभा चुनाव : यहां बाप-बेटी आमने-सामने, एक को टीडीपी ने दिया है टिकट, तो दूसरा कांग्रेस के टिकट पर मैदान में

भाजपा नेता विजय रूपाणी ने कहा, ‘देश की जनता 23 मई को नरेंद्र भाई (नरेंद्र मोदी) की जीत सुनिश्चित करेगी जिसके बाद पाकिस्तान में शोक मनाया जायेगा.' कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा बालाकोट हवाई हमले के प्रमाण मांगने के लिए रूपाणी ने उन पर हमला किया. रूपाणी ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की शरण स्थली है। और राहुल गांधी के शिक्षक सैम पित्रोदा कहते हैं कि पांच सात युवकों (जिन्होंने पुलवामा हमला किया) के लिए पाकिस्तान को दोष देना गलत है......कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.'

राहुल गांधी को केरल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पार्टी की आंतरिक कलह का नतीजा : कांग्रेस सूत्र

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर सैन्य बलों का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने पूछा, ‘सैन्य बलों के प्रमुखों (बालाकोट हवाई हमले के बाद) द्वारा कहे गये शब्दों को नकार कर किसका समर्थन करना चाहते हैं.'    

VIDEO: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com