सलमान खान और अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की शुरुआत 16 सितंबर को कलर्स चैनल पर होने जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) नए कलेवर के साथ तूफान मचाने को तैयार हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) इस बार इसलिए भी खास होने वाला है, क्योंकि इसका नया सेट गोवा में लगा हुआ है. सलमान खान टीवी पर हमेशा से ही हिट रहे, लेकिन इस बार 'दस का दम' (Dus Ka Dum) कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके. सोनी चैनल मैनेजमेंट को सलमान खान से जितनी उम्मीद थी, वह उतना खरा नहीं उतर सके.
Bigg Boss 12: दादी के साथ धूम मचाने को तैयार रॉबिन गुर्जर, कुछ ऐसे जीते हैं देसी लाइफ.. देखें Pics
अब सोनी पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) से यह कार्यभार संभाल लिया है और टीआरपी के मामले में हिट होता दिख रहा है. वहीं 16 सितंबर से कलर्स पर आने वाले रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के होस्ट सलमान खान के लिए चुनौती बन गई है. बिग बॉस अब नए समय रोजाना रात 9 बजे आएगा और इसी समय पर KBC भी आ रहा है. मतलब टीआरपी के खेल में बिग बी और सलमान आमने-सामने कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे. बिग बॉस की पॉपुलैरिटी के सामने KBC भी अपना दमखम दिखाने को तैयार है. बता दें, बिग बॉस का एक प्रोमो सोशल प्लैटफॉर्म पर आ चुका है, जिसमें सलमान खान बता रहे हैं कि शो 9 बजे आने वाला है. इस पर लोग खूब धूमधाम से झूम रहे हैं.
देखें वीडियो-
अब यह देखना होगा कि सलमान खान पिछली बार की तरह इस बार भी नए तेवर के साथ टीआरपी के खेल में टॉप पर रहेंगे या फिर बिग बी के सामने पस्त होते दिखेंगे. बिग बॉस जहां रोजाना रात 9 बजे कलर्स पर टेलिकास्ट होगा तो वहीं अमिताभ बच्चन के होस्ट वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा. सूत्रों की मानें तो 'कौन बनेगा करोड़पति-10 (Kaun Banega Crorepati 10)' के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को एक एपिसोड के लगभग 5 करोड़ रु. दिए जा रहे हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन में हर हफ्ते 5 एपिसोड आएंगे. ये सिलसिला 12 हफ्ते तक चलेगा और कुल 60 एपिसोड आएंगे.
Gyaan ke iss duswein adhyaay mein, ek senior citizan ne kardi ek anokhe lifeline ki maang! Dekhiye #KBC aaj raat 9 baje, @SrBachchan ke saath. pic.twitter.com/jSaUwptevc
— Sony TV (@SonyTV) September 11, 2018
वहीं सलमान खान की 'बिग बॉस 12' को लेकर मोटी फीस की खबरें आ रही हैं, और बताया जा रहा है कि उनको एक एपिसोड के लगभग 14 करोड़ रु. तक मिलेंगे. हालांकि इन आंकड़ों की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. 'बिग बॉस 12' लगभग 100 दिन तक चलेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement