KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में आया पहला कश्मीरी कंटेस्टेंट, यूं किया बिग बी को हैरान

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के मोहम्मद यूनुस डार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.

KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में आया पहला कश्मीरी कंटेस्टेंट, यूं किया बिग बी को हैरान

Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन.

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के मोहम्मद यूनुस डार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. यूनुस पेशे से टीचर हैं. मोहम्मद यूनुस डार केबीसी (KBC) में चुने गए पहले 10 कंटेस्टेंट में शामिल थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद वहां बने हालातों की वजह से वह शो में नहीं आ पाए थे. यूनुस ने यहां 12 लाख 50 हज़ार रुपये जीते.

KBC 11: मिड डे मील बनाकर 1500 रुपये कमाने वाली 'खिचड़ी काकू' की बदली किस्मत, जीते इतने करोड़...

प्रश्न- इनमें से किस फल में सबसे ज्यादा बीज होते हैं?
उत्तर- अनार

प्रश्न- लोकप्रिय टेलीविज़न सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के पापा कौन हैं?
उत्तर- जेठालाल गड़ा

प्रश्न- अर्थशास्त्र के संदर्भ में 'जीडीपी' का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर- ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट 

प्रश्न- यदि एक कक्षा में कुल 40 विद्यार्थी हैं और प्रत्येक पंक्ति में 8, 8 बच्चे बैठे हैं तो कक्षा में कुल कितनी पंक्तियां होंगी?
उत्तर- 5

प्रश्न- कंप्यूटर के संदर्भ में, इनमें से कौनसी कंपनी एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर नहीं बनाती है?
उत्तर- अडोबी

प्रश्न- इस ऑडियो क्लिप में कौन सा वाद्य यंत्र बजाया जा रहा है?
उत्तर- गिटार

प्रश्न- भारत इनमें से किस अंतरराष्ट्रीय संस्था का सदस्य नही है?
उत्तर- जी-7

प्रश्न- अंगों के जोड़ों के आस-पास किस पदार्थ के जमा होने पर वात रोग हो जाता है?
उत्तर- यूरिक एसिड

प्रश्न- इस फोटो में दिख रही सख्शियत, कितनी बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं?
उत्तर- 3 बार

प्रश्न- इनमें से किस क्रिकेटर ने भारत के लिए अब तक कोई टेस्ट मैच नही खेला?
उत्तर- अंबाती रायुडु

प्रश्न- सूफी संत अब्द-उल-रज़ाक, जिनके बारे में यह मान्यता है कि वे मुगल राजकुमार दारा शिकोह के गुरु थे, को किस चर्चित नाम से जाना जाता है?
उत्तर- शेख चिल्ली

प्रश्न- भारतीय भौतिक विज्ञानी शिशिर कुमार मित्र के नाम पर रखा गया क्रेटर 'मित्र' आप कहां पायेंगे?
उत्तर- चांद

प्रश्न- डोगरा रेजीमेंट का रेजीमेंटल सेंटर कहां स्थित है?
उत्तर- 

मोहम्मद यूनुस डार ने इस सवाल पर क्विट कर दिया और उन्होंने 12 लाख 50 हज़ार रुपए जीते. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...