मोहित रैना और मौनी रॉय
देवों के देव महादेव के स्टार कपल मौनी रॉय और मोहित रैना कभी अपने रिलेशनशिप तो कभी ब्रेक-अप की अफवाहों को लेकर हमेशा खबरों में बने रहते हैं. कुछ दिनों पहले इस बात को लेकर अफवाहें जोरों पर थी कि दोनों ने ब्रेक-अप कर लिया है. दरअसल, दोनों अपने हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं. तभी से कहा जा रहा था कि दोनों या तो ब्रेक-अप कर चुके हैं या उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
तस्वीरों में दिखा मौनी रॉय का स्टनिंग अंदाज
They're so cute together @imouniroy @merainna #mouniroy #mohitraina
A post shared by Official Mouni Roy FC (@mouniroylovers) on
मौनी रॉय की ताजा ग्लैमरस तस्वीरें
साफ है कि मोहित ने मौनी के साथ न तो ब्रेक-अप की बात कुबुली और न ही रिलेशनशिप को लेकर ही कुछ कहा, जिसका मतलब है कि दोनों के बीच अब भी कुछ है. वहीं, मौनी ने मोहित के साथ रिलेशनशिप पर बातचीत करने के बजाए अपने काम पर बात करना बेहतर समझा. 'मुझे सच में नहीं पता कि कौन इस तरह की बकवास खबरें बनाता है. मुझे पूरा यकीन है कि कुछ लोग मुझसे बहुत नफरत करते हैं. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि तब तक इंतजार कीजिए जब तक कि फिल्म रिलीज नहीं हो जाती. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं.'
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का फर्स्ट लुक रिलीज
VIDEO
Advertisement
Advertisement