
कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में दुनिया की सबसे छोटी बच्ची पैदा हुई. जन्म के वक्त इसका वजह था सिर्फ 245 ग्राम, जो कि सिर्फ एक छोटे सेब की बराबर था. इस बच्ची का नाम है सैबी (Saybie), ये नाम हॉस्पिटल के स्टाफ ने दिया. इसका जन्म सिर्फ 23 हफ्तों में ही हो गया. इस महीने सैबी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब उसका वजन 2 किलो 540 ग्राम है.
सैबी का जन्म कैलिफोर्निया में दिसंबर 2018 को हुआ था. जन्म के दौरान सैबी का वजन सिर्फ 245 ग्राम था. इस बच्ची को जन्म के बाद पांच महीनों तक नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट में रखा गया.
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी वॉरेन बफेट के साथ लंच का मौका, बस करना होगा ये छोटा-सा काम

जन्म के वक्त था सिर्फ 240 ग्राम वजन
शार्प मैरी बिर्च हॉस्पिटल फॉर वुमन एंड न्यूबॉर्न के डॉक्टर्स ने बताया कि जन्म के दौरान सैबी को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं थी. उसकी हार्ट बीट और ब्रेन में ब्लड फ्लो बराबर था.
आगे डॉक्टर ने बताया कि हमें पता चला कि इससे कम वजनी बच्ची का कोई रिकॉर्ड नही है.
ये है दुनिया का सबसे छोटा बच्चा, 20 हफ्ते में लिया जन्म, वज़न सिर्फ 268 ग्राम, देखें Photos
अमेरिका में हर 10 बच्चों में एक नजवाज प्रिमेच्योर पैदा होता है. इस वजह से यूएस में नवजातों की मरने की संख्या ज्यादा है.

अब दिखती है ऐसी
बता दें, साल 2018 अगस्त में जापान में जन्मे एक बच्चे (लड़के) का वज़न भी जन्म के दौरान सिर्फ 268 ग्राम था. ये बच्चा अपनी मां के कोख में सिर्फ 20 हफ्ते ही रहा, यानी सिर्फ करीब 5 महीने में ही ऑपरेशन के जरिए डिलीवर किया गया. अब इस बच्चे का वज़न 3.2 किलोग्राम है. ये अभी तक दुनिया का सबसे कम वजन वाला नवजात था.
VIDEO: अमेरिका में अब डिजाइनर बच्चे पैदा होंगे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं