
क्रिस गेल का कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Chris Gayle का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है. Global T20 Canada 2018 के फाइनल में क्रिस गेल ने शानदार कैच पकड़ा. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. वेनकूवर नाइट्स और वेस्टइंडीज बी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. उस मुकाबले में क्रिस गेल ने एक हाथ से केवम हॉज का कैच पकड़ा. उस वक्त फवाद अहमद गेंदबाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें
IPL 2020: गेल ने बिगाड़ा KKR का खेल, छक्के देख KXIP बोला- 'शेर की उम्र ज्यादा है, बूढ़ा नहीं हुआ' - देखें Video
KKR vs KXIP, IPL 2020: पंजाब ने केकेआर को दी 8 विकेट से मात, प्वाइंट्स टेबल में बने नंबर चार
IPL 2020: सांस रोक देने वाले मुकाबले में क्रिस गेल ने जड़ा तूफानी छक्का, देखकर उछल पड़ीं प्रीति जिंटा - देखें Video
एक अवार्ड समारोह में शिखर धवन को अपने अंदाज में डांस कराते नजर आए क्रिस गेल, देखें VIDEO..
वीडियो में देखा जा सकता है कि फवाद गेंदबाजी कर रहे हैं और क्रिस गेल स्लिप पर खड़े हैं. बॉल जैसे ही घूमती हुई हॉज के पास आती है तो बॉल का एज लेकर स्लिप पर चली जाती है. एक बार तो लगा कि गेल ने बॉल को पकड़ लिया. लेकिन बॉल छूट गई और गेल गिरने लगे.
IPL 2018: 'इस पॉवर' में केएल राहुल ने आतिशी क्रिस गेल को पीछे छोड़ा!
जिसके बाद गेल ने दूसरा हाथ लगाया और बॉल को लपक लिया. गेल की दूसरी कोशिश सफल रही और हॉज आउट हो गए. उनका कैच देखकर बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाज भी हैरान था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखें VIDEO:
What a catch from the #UniverseBoss#MotivationMonday#6sInThe6ix@henrygaylepic.twitter.com/GhDmgWDFGi
— GT20 Canada (@GT20Canada) July 16, 2018