समुद्र की लहरों पर गुजारिए शाम, मुंबई को मिला तैरता हुआ होटल

समुद्र की लहरों पर गुजारिए शाम, मुंबई को मिला तैरता हुआ होटल

एबी सेलेस्टियल होटल का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने किया. तस्वीर: प्रतीकात्मक

खास बातें

  • एक जोड़े के लिए यहां रात का खाना खाने की कीमत सबसे कम 5000 रुपए है.
  • होटल बांद्रा-वर्ली समुद्र लिंक के महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड की जेटी पर है
  • यह विचार डब्ल्यूबी इंटरनेशनल कंसल्टेंट का है.
मुंबई:

महानगर को पहला तैरता हुआ होटल 'एबी सेलेस्टियल' मिला है जहां आप बांद्रा-वर्ली समुद्र लिंक को देखते हुए आरामदायक शाम गुजार सकते हैं. महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह नया होटल बांद्रा-वर्ली समुद्र लिंक के अंतर्गत महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड की जेटी पर है.

यह विचार डब्ल्यूबी इंटरनेशनल कंसल्टेंट का है जिसे एमडीटीसी और महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड के साथ मिलकतर वास्तविक रूप दिया. डब्ल्यूबी इंटरनेशनल, एबी सेलेस्टियल की संस्थापक है. इस लग्जरी तैरते हुए होटल का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कल किया.

फिलहाल देश में गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडफ और पुडुचेरी में तैरता हुआ होटल है. वहीं वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क, दुबई, हांगकांग, वियतनाम के साईगोन में तैरते हुए रेस्तरां हैं. फिलहाल एक जोड़े के लिए यहां रात का खाना खाने की कीमत सबसे कम 5000 रुपए है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com