विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 16, 2019

Haldiram में 'वड़ा सांभर' में मिली मरी हुई छिपकली, देखते ही महिला का हुआ ऐसा हाल...

नागपुर (Nagpur) में खाद्य पदार्थों की दिग्गज कंपनी हल्दीराम (Haldiram) के एक आउटलेट पर एक व्यक्ति के खाने में कथित तौर पर मरी हुई छिपकली (Dead Lizard) मिली.

Read Time: 3 mins
Haldiram में 'वड़ा सांभर' में मिली मरी हुई छिपकली, देखते ही महिला का हुआ ऐसा हाल...
Haldiram में 'वड़ा सांभर' में मिली मरी हुई छिपकली.

नागपुर (Nagpur) में खाद्य पदार्थों की दिग्गज कंपनी हल्दीराम (Haldiram) के एक आउटलेट पर एक व्यक्ति के खाने में कथित तौर पर मरी हुई छिपकली (Dead Lizard) मिली. खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) (Food and Drugs Administration- FDA) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह घटना मंगलवार सुबह अजानी चौराहा स्थित आउटलेट में हुई. ‘वड़ा सांभर' (Vada Sambar) में मिली मृत छिपकली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Healthy Breakfast Tips: नाश्ते बनाएं फाइबर से भरपूर इडली, पढ़ें हेल्दी इडली बनाने का तरीका

एफडीए (नागपुर) के सहायक आयुक्त मिलिंद देशपांडे ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'वर्धा से एक व्यक्ति एवं उसके साथ आई एक महिला ने वड़ा सांभर का ऑर्डर दिया. लेकिन खाते वक्त व्यक्ति को खाने में मरी हुई छिपकली मिली. उन्होंने इसकी जानकारी आउटलेट के सुपरवाइजर को दी जिसने बाद में उसे फेंक दिया.' उन्होंने बताया, 'दोनों को बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुधवार को उन्हें छुट्टी दी गई.'

Super 30 के लिए ऋतिक रोशन ने दी ये कुर्बानी, जानकर आप भी कहेंगे OMG!

हालांकि दोनों ने इस बारे में न मीडिया से बात की और न ही कोई शिकायत दर्ज कराई. देशपांडे ने कहा, 'एफडीए को शाम को इस बारे में सूचना दी गयी जिसके बाद हम तत्काल हल्दीराम के आउटलेट पर गये और निरीक्षण किया. हमें रसोई में कुछ गड़बड़ी मिली. रसोई की खिड़की पर जाली नहीं थी.' 

1 रु में इडली और 5 रु में सांभर-चावल 'खिलाकर' लोगों के दिल में और गहरे से बस गई थीं जयललिता

देशपांडे ने बताया कि एफडीए ने तब तक के लिए उस आउटलेट को बंद कर दिया है जब तक कि वे खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियमन 2011 का अनुपालन नहीं करते. हल्दीराम के एक वरिष्ठ अधिकारी से इस बारे में संपर्क करने पर उन्होंने पीटीआई से कहा कि उन्हें ग्राहक के दावे पर संदेह है. उन्होंने कहा, 'लेकिन हमने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया. उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखा गया और उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य रहीं. उन्हें आज छुट्टी दे दी गयी.'

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बढ़ती गर्मी के बीच राहत के लिए ऑटो वाले ने लगाया कमाल का जुगाड़, लोग बोले- घर से बाहर निकलने की हिम्मत है तो जिंदा हो तुम
Haldiram में 'वड़ा सांभर' में मिली मरी हुई छिपकली, देखते ही महिला का हुआ ऐसा हाल...
टेबल चेयर पर बैठ कर मजे से खाना खाता दिखा बंदर, वीडियो देख लोग बोले- इनसे टेबल मैनर्स सीख लो
Next Article
टेबल चेयर पर बैठ कर मजे से खाना खाता दिखा बंदर, वीडियो देख लोग बोले- इनसे टेबल मैनर्स सीख लो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;