VIDEO: एक पैर से पूरी की 10 किलोमीटर की मैराथन, फिर Jhingat पर किया बिंदास डांस

Maharastra के पुणे में मैराथन का आयोजन किया गया था. वहां कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी. एक शख्स एक पैर के साथ 10 किलोमीटर की मैराथन पूरी की.

VIDEO: एक पैर से पूरी की 10 किलोमीटर की मैराथन, फिर Jhingat पर किया बिंदास डांस

एक शख्स एक पैर के साथ 10 किलोमीटर की मैराथन पूरी की.

Maharastra के पुणे में मैराथन का आयोजन किया गया था. वहां कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी. एक शख्स एक पैर के साथ 10 किलोमीटर की मैराथन पूरी की. पूरी करने के बाद शख्स ने jhing jhing jhingat पर शानदार डांस किया. इस इवेंट में 3 भाग में मैराथन हुई. 25 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 6 किलोमीटर की मैराथन हुई. इस मैराथन में 25 हजार लोगों ने भाग लिया था. 

दादी के सामने पोती कर रही थी Rap पर डांस, फिर हुआ कुछ ऐसा, वायरल हुआ VIDEO

10 किलोमीटर की मैराथन में एक शख्स भाग लेने आया तो सभी हैरान रह गए. लेकिन उन्होंने एक पैर से 10 किलोमीटर की मैराथन पूरी की. जिसके बाद उन्होंने सैराट फिल्म का jhing jhing jhingat पर शानदार डांस किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. 

घर को लूटने आए थे लुटेरे, CCTV देखा तो करने लगे डांस, वायरल हुआ VIDEO

देखें VIDEO:

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com