
मास्क नहीं पहना तो पुलिस की वर्दी पहन पीटा, लोगों ने तुरंत पहन - देखें Prank Video
भारत में लॉकडाउन हट चुका है, लेकिन सरकार ने लोगों से मास्क पहने रखने की अपील की है. कुछ लोग नियमों का पालन कर रहे हैं तो कुछ बिना मास्क के ही घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए दो लोगों ने प्रैंक वीडियो (Prank Video) बनाया, जो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में पुलिस की वर्दी पहनकर मास्क ना पहनने पर एक शख्स को कई बार थप्पड़ (Man In Police Uniform Beat People) मारता है, जिसे देखकर आस-पास मौजूद लोग झट से मास्क पहन लेते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का कहना है कि अनुशासन बनाने का यह सबसे असरदार तरीका है.
यह भी पढ़ें
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल ने एक ओवर में झटके दो विकेट, तो विराट कोहली ने दिखाया ऐसा Attitude - देखें पूरा Video
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल की रहस्यमयी गेंद में उलझे डोम सिब्ले, कैच लेकर पंत ने ऐसे मनाया जश्न - देखें Video
PSL 2021: अलीम दार ने दिया नॉट-आउट, खिलाड़ी ने लिया DRS, तो अंपायर ने किया कुछ ऐसा - देखें Video
इस वीडियो को ट्विटर पर @ColTekpal द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हम भारत में इसे 'एन्फोर्स्मन्ट ऑफ डिसप्लिन' कहते हैं.' वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बिना मास्क के गार्डन में घूम रहा है. तभी झाड़ियों से निकलकर एक पुलिस की वर्दी में शख्स आता है और उसे पीटने लगता है. जैसे ही वो बोलता है, 'मास्क कहां है?' इतना सुनते ही वहां मौजूद लोग तुरंत मास्क पहन लेते हैं.
देखें Video:
That's How !
— Col Tekpal Singh (@ColTekpal) January 2, 2021
We call that “Enforcement of Discipline” in India !!!
pic.twitter.com/GXAnX7PWBK
इस वीडियो को उन्होंने 2 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 47 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने इस वीडियो को सबसे फनी और शानदार बताया है. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Class में एक बच्चे को थप्पड़ पड़ने पर बाक़ी सबका discipline set हो जाता है
— Wg Cdr Gitika (R) (@gitika9) January 2, 2021
Wo sab toh thik hai, per wo banda kitni baar pitega?
— Archit (@HereIs_Archit) January 2, 2021
असर दार तरिका
— ajay singh (@AjayJikky) January 4, 2021
Latto Ke Bhoot Baton se Nahi Mante !!!
— Col Sunil Kumar,SC (Retd) (@col_sunil) January 3, 2021
Maja aa gaya
— B Happy(Ms Gujju-INDIAN) (@TALI189) January 3, 2021