एक सेल्फी की वजह से पूरा देश दे रहा है इस लड़की को गालियां, दी मौत की धमकी

मिस इजरायल 20 वर्षीय अदर गेंडल्समैन ने बताया, मिस ईराक साराह इडान के परिवार को वायरल फोटो के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है.

एक सेल्फी की वजह से पूरा देश दे रहा है इस लड़की को गालियां, दी मौत की धमकी

मिस ईराक ने मिस इजरायल के साथ क्लिक की सेल्फी. जिसकी वजह से उन्हें मौत की धमकियां मिल रही हैं.

खास बातें

  • मिस ईराक ने मिस इजरायल के साथ सेल्फी ली थी.
  • ईराक के लोगों ने देश छोड़ने की दी धमकी.
  • मिस ईराक के घरवालों को भी मिल रही हैं मौत की धमकियां.
नई दिल्ली:

क्या एक सेल्फी मौत का कारण बन सकती है? ये सवाल भले ही सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन बिलकुल सही है. पिछले महीने मिस यूनिवर्स पीजेंट का कॉन्टेस्ट चल रहा था. उस दौरान मिस ईराक ने मिस इजरायल के साथ सेल्फी ली थी और सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. जिसके बाद जो हुआ वो वाकई काफी खतरनाक था. क्योंकि उसके बाद मिस ईराक को मौत की धमकियां मिलने लगी. उनके परिवार को देश से बाहर होने की धमकियां देने जानी लगीं. आइए जानते हैं लोगों को किस चीज से आपत्ति थी...

पढ़ें- साइकिल चलाने के हैं कई फायदे, टेंशन और ड‍िप्रेशन की हो जाएगी छुट्टी
 

sarah idan

पोज देना पड़ा महंगा
हाडाशॉट न्यूज चैनल से बात करते हुए मिस इजरायल 20 वर्षीय अदर गेंडल्समैन ने बताया, मिस ईराक साराह इडान के परिवार को वायरल फोटो के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. 

पढ़ें- दुनिया से सैकड़ों मील दूर अंतरिक्ष में छह माह बिताएगा और वहीं से वोट भी डालेगा यह शख्स

जेविश क्रोनिकल से बात करते हुए गेंडल्समैन ने बताया- ''लोग उन्हें धमका रहे हैं. फोटो को नहीं हटाई तो लोग उन्हें मार डालेंगे. उनके परिवार को भी धमकाएंगे. मामला शांत होने तक उनका परिवार देश से फिलहाल बाहर है.''

पढ़ें- सांता बने ओबामा का बच्चों ने कुछ ऐसे किया स्वागत, देखकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप
 
फोटो डालने के बाद जैसे ही मामला आगे बढ़ा तो सारा ने ट्विटर पर लिखा- 'मैं न कोई पहली महिला हूं और न आखिरी. ईराकी महिलाएं ऐसे ही खौफ में जीती हैं.' 

पढ़ें- ...जब रनवे पर दौड़ते भालू को पकड़ने गए कर्मचारी,तो हुआ कुछ ऐसा जिसे जानकर चौंक जाएंगे आप
 
adar gandelsman

मिस इजरायल ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड की है. पिछले महीने साराह ने लोगों से माफी मांगती हुए कहा था- ''उनके साथ फोटो लेने का ये मतलब नहीं कि मैं इजरायली सरकार का समर्थन कर रही हूं. अगर लोगों को इस फोटो से कोई परेशानी हुई हो तो मैं माफी चाहती हूं.''

बता दें, साराह ईराक के बगदाद में पैदा हुई हैं. 2008 से वो अमेरिकन मिलिट्री के साथ काम कर ही हैं. वो अमेरिका में ही रहती हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com