ट्रेन के एसी कोच में ऐसी बदबू आई कि एक हाईकोर्ट जज को रास्ते में ही उतरना पड़ा

भुवनेश्वर से मुंबई जाने वाली कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में मरे चूहे की बदबू ने यात्रियों को किया बेहाल, जज ने बेरहामपुर रेलवे स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई

ट्रेन के एसी कोच में ऐसी बदबू आई कि एक हाईकोर्ट जज को रास्ते में ही उतरना पड़ा

प्रतीकात्मक फोटो

भुवनेश्वर:

रेल के एसी कोच में मरे हुए चूहे की बदबू की वजह से ओडिशा उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश शुक्रवार को मुंबई जाने वाली कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन से उतर गए.

न्यायमूर्ति बिश्वनाथ रथ यहां से विशाखापट्टनम का सफर करने वाले थे लेकिन उन्होंने भुवनेश्वर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में खराब स्वच्छता हालातों के खिलाफ विरोध जताने के लिए बेरहामपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा बीच में ही रद्द कर दी.

VIDEO : एसी कोच में चोरियां

न्यायाधीश के साथ सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि बदबू बर्दाश्त करने लायक नहीं थी जिस कारण वह बेरहामपुर में ट्रेन से उतर गए. उन्होंने स्टेशन पर मौजूद रेलवे के रजिस्टर में एक शिकायत दर्ज कराई है. पूर्वी तटीय रेलवे ने एक बयान जारी कर घटना होने की बात स्वीकार की है और कहा है कि वह मामले को गंभीरता से देख रही है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com