बाइक पर पूरे परिवार को देख बेबस पुलिस वाले ने जोड़ लिए हाथ, फोटो वायरल

बाइक पर पहले से ही जरूरत से ज्‍यादा लोग बैठे और उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. इस मंजर को देखकर शुभ कुमार के होश उड़ गए और उन्‍हें रोक कर तुरंत सुरक्षा बरतने के लिए कहा.

बाइक पर पूरे परिवार को देख बेबस पुलिस वाले ने जोड़ लिए हाथ, फोटो वायरल

खास बातें

  • बाइक पर पांच लोग बैठे थे और उन्‍होंने हेलमेट भी नहीं पहना था
  • इस नजारे को देखकर इंसपेक्‍टर के होश उड़ गए
  • बाइक चला रहे शख्‍स को पहले भी कई बार चेतावनी म‍िल चुकी है
नई द‍िल्‍ली :

एक श्‍ख्‍स अपने पूरे परिवार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था. यही नहीं उसने हेलमेट भी नहीं पहना था. तभी एक पुलिसवाले की नजर उन पर पड़ी. बेबस पुलिसवाले ने हाथ जोड़कर उन लोगों से ड्राइविंग के वक्‍त हेलमेट पहनने की गुहार लगाई. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मामला आंध्र पद्रेश के अनंतपुर का है. इस तस्वीर को कर्नाटक कैडर के IPS ऑफिसर अभिषेक गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसके साथ ही उन्होंने लिखा कि 'इसके अलावा अब ये कर भी क्या सकता है?'

किडनैपरों से बची जान तो पुलिस को देख मुस्कुराने लगा यह 4 महीने का मासूम

अनंतपुर के मदकसीरा सर्किल के इंस्‍पेक्‍टर बी शुभ कुमार काम पर जा रहे थे तभी उन्‍होंने पांच लोगों को एक बाइक पर सवार देखा. बाइक हनुमानथारयुदु चला रहा था और उसके दोनों बेटे बाइक की टंकी पर बैठे थे जबकि बीवी व एक अन्‍य महिला पीछे वाली सीट पर थी. बाइक पर पहले से ही जरूरत से ज्‍यादा लोग बैठे और उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. इस मंजर को देखकर शुभ कुमार के होश उड़ गए और उन्‍हें रोक कर तुरंत सुरक्षा बरतने के लिए कहा. 

दूल्‍हा-दुल्‍हन ने शादी में किया ऐसा डांस कि वीडियो हो गया वायरल

शुभ कुमार ने इंडियन एक्‍सप्रेस के बताया, 'मैं सड़क सुरक्षा जागरुकता पर आयोजित डेढ़ घंटे के एक कार्यक्रम को अटेंड करके ही लौट रहा था. उस कार्यक्रम में वह व्‍यक्ति भी था. जब मैंने उन पांचों को बाइक पर देखा तो मेरे दिमाग सुन्‍न पड़ गया. ऐसे में मैं बेबेस और परेशान होकर हाथ ही जोड़ सकता था.' 

शुभ कुमार ने हनुमानथारयुदु को अपनी सुरक्षा का खयाल रखने और बाइक चलाते वक्‍त हमेशा हेलमेट पहनने के लिए कहा. आपको बता दें कि वह शख्‍स पहले भी कई बार सड़क कानूनों का उल्‍लंघन कर चुका है. इस वाकए से पहले उसे कई बार चेतावनी मिल चुकी है. शुभ कुमार के मुताबिक, 'उसने हेलमेट नहीं पहना था. यहां तक कि उसके परिवार के किसी सदस्‍य ने भी हेलमेट नहीं पहना था. उसकी वजह से सड़क के बाकि लोग भी खतरे में थे. उसे खतरे का जरा भी आभास नहीं था.' 

बहरहाल, हम तो आप से यही कहेंगे कि सुरक्षा का खयाल रखना हम सब की जिम्‍मेदारी है. ट्रैफिक नियमों का पालन करके हम किसी पर एहसान नहीं करते बल्‍कि ऐसा करके हम खुद को सड़क पर सुरक्ष‍ित रखते हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com