विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2020

'TikTok की करीना कपूर' ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, धमाकेदार एक्टिंग देख आप भी कहेंगे यही है 'बेबो', देखें Videos

करीना (Kareena Kapoor) की तरह दिखने वाली इस लड़की का नाम है शनाया सचदेव (Shanaya Sachdeva). शनाया ने 'जब वी मेट' में करीना की गीत के कैरेक्टर को हू-ब-हू इस टिकटॉक (Tiktok Viral Video) वीडियो में उताड़ दिया है.

'TikTok की करीना कपूर' ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, धमाकेदार एक्टिंग देख आप भी कहेंगे यही है 'बेबो', देखें Videos
'TikTok की करीना कपूर' ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म 'जब वी मेट' (Jab we Met) तो आपको याद ही होगा. इस फिल्म में करीना (Kareena Kapoor) की एक्टिंग और डायलॉग सुनकर हर कोई उनका फैन हो गया था. खासकर लड़कियों के बीच करीना (Kareena Kapoor) का 'गीत' वाला कैरेक्टर इतना पॉपुलर हुआ कि, जिसे देखो वह करीना की स्टाइल में ही 'मैं अपनी फेवरेट हूं' बोलता हुआ नजर आता था. आज आपको एक बार फिर से करीना की 'जब वी मेट' (Jab We Met) वाली स्टाइल में एक लड़की का टिकटॉक (Tiktok) वीडियो दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद एक पल के लिए फर्क करना भूल जाएंगे कि यह असली करीना है या उसकी हमशक्ल.

करीना (Kareena Kapoor) की तरह दिखने वाली इस लड़की का नाम है शनाया सचदेव (Shanaya Sachdeva). शनाया ने 'जब वी मेट' में करीना की गीत के कैरेक्टर को हू-ब-हू इस टिकटॉक (Tiktok Viral Video) वीडियो में उताड़ दिया है. करीना कपूर की एक्टिंग करते हुए इस लड़की ने फिल्म जब वी मेट का डायलॉग बोल रही है. इस टिकटॉक (Tiktok) वीडियों में शनाया ने गीत का ट्रेन (Train) वाला डायलॉग बोलती हैं कि लोग कहते हैं मुबंई में बहुत क्राउड है, मैं कहती हूं कि क्राउड हमलोगों से ही तो बना है. मैं अब आई तो मुंबई (Mumbai), बॉम्बे था.

देखें Video:

शनाया सचदेव ने ऐसे ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो करीना की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. उन्होने टिकटॉक पर ऐसे वीडियो शेयर किए हैं...

इस वीडियो में शनाया के एक्सप्रेशन देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि यह करीना नहीं बल्कि उन्हीं की तरह दिखने वाली कोई और लड़की है. बता दें, शनाया टिकटॉक पर काफी फेमस हैं, उनके अब तक 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. टिकटॉक पर उनके वीडियो को 6.8 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: