TikTok पर ये पहेली हुई वायरल, शख्स को आखिर तक नहीं मिला हिसाब तो पकड़ लिया सिर- देखें Viral Video

टिकटॉक (TikTok) पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, एक शख्स पैसों के हिसाब में फंस गया और सिर खुजाने लगा. टिकटॉक यूजर ने लोगों को चैलेंज किया है. वो लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या आप इस पहेली को सॉल्व कर सकते हैं.

TikTok पर ये पहेली हुई वायरल, शख्स को आखिर तक नहीं मिला हिसाब तो पकड़ लिया सिर- देखें Viral Video

TikTok पर ये पहेली हुई वायरल, शख्स को आखिर तक नहीं मिला हिसाब...

टिकटॉक (TikTok) पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, एक शख्स पैसों के हिसाब में फंस गया और सिर खुजाने लगा. टिकटॉक यूजर ने लोगों को चैलेंज किया है. वो लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या आप इस पहेली को सॉल्व कर सकते हैं. एक रेस्तरां बिल को तीन लोगों के बीच समान रूप से विभाजित करते हुए लापता पाउंड के रहस्य को हल करने के लिए लोगों को चैलेंज किया. 

वीडियो एक नोटपैड और पेन के साथ बैठे व्यक्ति के साथ शुरू होता है, जो खुद ब्रेनटीजर को हल करने की कोशिश कर रहा है. वो कहता है "ठीक है, कोई मुझे यह समझा सकता है, क्योंकि मुझे अभी नहीं मिला है." 

पहेली कुछ इस प्रकार है, 'तीन दोस्त होटल में खाना खाने गए. खाना खाने के बाद तीनों ने 10-10 पाउंड वेटर को दिए. लेकिन बिल 25 पाउंड था. 5 पाउंड में से तीनों ने 1-1 पाउंड लिए और दो पाउंड वेटर को टिप दी.' उन्होंने फिर इसको समझाने की कोशिश की और उलझ गए. उन्होंने आगे कहा- ''यानी तीनों ने 9-9 पाउंड दिए. जो कुल मिलाकर होते हैं 27 पाउंड और दो पाउंड वेटर को दिए. मतलब हुए 29 पाउंड. बाकी 1 पाउंड कहां गया. कोई प्लीज मुझे ये बता सकता है कि 1 पाउंड कहां गए.''

सॉल्व करने से पहले ये टिकटॉक वीडियो देखें...

@slightlyunusual_

RIDDLE ##foryou##foryourpage##fu##f##dailylook##riddle##riddlechallenge##riddletime##riddles##how##mychampion##impossible##makeitlegendary##uktalent

♬ original sound - slightlyunusual_

इस वीडियो को पिछले साल दिसंबर में पोस्ट किया गया था, जिसके अब तक 1.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. कई लोग इस पहले को सॉल्व नहीं कर सके. एक यूजर ने लिखा, 'इस गणित ने तो मेरे होश उड़ा दिए.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये पहले मेरे बस की बात नहीं है...' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिरर की खबर के मुताबिक, यह ब्रेंटीज़र का शब्दांकन है जो इसे इतना भ्रमित करता है. पहेली अनौपचारिक पतन का एक उदाहरण है, जिसका अर्थ है तर्क में त्रुटि. ऐसे समझे कि वेटर को मिलाकर टोटल बिल 27 पाउंड हुआ. 30 पाउंड देने के बाद तीनों ने 1-1 पाउंड अपने पास रख लिए. मतलब कहीं से भी 1 पाउंड नहीं बचा है.