
टिकटॉक (TikTok) पर क्रिकेट के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. लोकल मैच में कई ऐसे शॉट्स इजात होते हैं, जिनको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. टेनिस बॉल से बल्लेबाज ऐसे एक्सपेरीमेंट करता है, जिसको बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिलते हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) का हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) काफी फेमस है, अब टिकटॉक (TikTok) पर रॉकेट शॉट (Rocket Shot) वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी सिर खुजाने लगेंगे और सोचेंगे आखिर बल्लेबाज ने ऐसा शॉट कैसे मारा. टिकटॉक (TikTok) पर ये वीडियो तेजी से वायरल (TikTok Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज बल्लेबाज को यॉर्कर लेंथ पर बॉल डालता है, जिसको बल्लेबाज बिना देखे अजीबोगरीब तरह से खेलता है और छक्का जमाता है, जिसको देखकर गेंदबाज हैरान रह जाता है और उसके बल्ले की तरफ देखने लगता है. अंपायर को भी समझ नहीं आता कि आखिर ये शॉट कैसे खेला गया.
देखें Video:
इस वीडियो को क्रिकेट फीवर नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके अब तक 3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1 लाख से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
कोरोनावायरस के चलते सभी इंटरनेशनल मैचों को स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक स्थगित किया है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स गली और लोकर क्रिकेट को एन्जॉय कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर क्लब क्रिकेट के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं