
कंगारू को पुलिसकर्मियों ने निकाला बाहर तो कूद गया पानी में... देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के केनबेरा (Canberra) में ऐसी घटना हुई, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दो पुलिसकर्मियों ने नदी से कंगारू को बाहर निकाला. बाहर निकालते ही वो फिर पानी में कूद गया. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'रेडिट' पर शेयर किया गया है. एबीसी न्यूज के मुताबिक, केनबेरा की बुरले लेक में कंगारू को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया था.
यह भी पढ़ें
12वीं मंजिल से गिरी बच्ची, तो 'सुपरमैन' बनकर Delivery Boy ने ऐसे बचाई जान - देखें Viral Video
सूट पहनकर महंगी कार से उतरा शख्स, घर पहुंच पत्नी ने धुलवाए बर्तन, IPS बोला - 'पति की ज़िन्दगी' - देखें Video
बच्चे ने खाने के बाद दिया अजीबोगरीब एक्सप्रेशन, आनंद महिंद्रा बोले- इसे देखने के बाद नहीं खा सकता जापानी फूड - देखें Video
ये भी पढ़ें: कॉकरोच का 'सिगरेट पीते' हुए Video हुआ वायरल, ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी जेटस्की से कंगारू को नदी किनारे लाते हैं और जमीन पर छोड़ देते हैं. लेकिन कंगारू फिर पानी में छलांग लगा देता है और तैरते हुए दूर निकल जाता है. वीडियो के आखिर में पुलिसकर्मी वापस कंगारू को रेस्क्यू करने निकल पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें: सुपरमार्केट में चोरी करने पहुंचा कुत्ता, उठाया सामान और ऐसे लगा दी दौड़, देखें Viral Video
एबीसी न्यूज के मुताबिक, कंगारू अच्छे से तैरना जानते हैं. हालाकी आस-पास खड़े लोगों ने बताया कि ये कंगारू नदी में फंस गया था. उसने बाहर निकलने की कोशिश की थी. लेकिन कॉन्क्रीट की दीवारें होने के कारण बाहर नहीं आ सका.
ये भी पढ़ें: शराब पीकर फ्लाइट में शख्स ने खोलना चाहा दरवाजा तो यात्रियों ने किया ऐसा... देखें Video
देखें VIDEO:
Jetski police in Canberra attempt to arrest swimming suspect [OC] from r/australia
लेक के पास खड़े एक शख्स डीन इस्रेब ने बताया कि पुलिस दूसरी बार कंगारू को पकड़ने में कामयाब रही थी. डीन इस्रेब बोले, ''पुलिसकर्मी वापस कंगारू के पास पहुंचे और उसे बाहर निकाला. उन्होंने फिर कंगारू को रस्सी से बांधा और ट्रक में रखकर ले गए.''