NDTV Khabar

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: 66 पदकों के साथ भारत का सफर खत्म

Updated: 15 अप्रैल, 2018 01:03 PM

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का सफर भारत के लिए काफी यादगार रहा. भारत ने कुल 66 पदक जीते और तीसरा स्थान हासिल किया. भारत के नाम 26 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक और 20 कांस्य पदक रहे.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: 66 पदकों के साथ भारत का सफर खत्म

सायना नेहवाल ने महिला सिंगल्स में हमवतन और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी.वी सिंधु को हराकर अंतिम दिन रविवार को महिला एकल वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: 66 पदकों के साथ भारत का सफर खत्म

पुरुष वर्ग में वर्ल्ड नम्बर-1 भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत उलटफेर का शिकार हो गए और स्वर्ण पदक से चूक गए. श्रीकांत को मलेशिया के दिग्गज ली चोंग वेई ने मात दी. इसके साथ ही किदांबी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: 66 पदकों के साथ भारत का सफर खत्म

मिक्स्ड डबल्स टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और साथियान गणाशेखरन ने कांस्य पदक अपने नाम किया

कॉ

टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल ने पुरुषों की एकल वर्ग स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: 66 पदकों के साथ भारत का सफर खत्म

बैडमिंटन में पुरुष डबल्स वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी फाइनल में स्वर्ण पदक से चूक गए. हालांकि, इस जोड़ी ने रजत पदक हासिल कर इतिहास रचा है.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: 66 पदकों के साथ भारत का सफर खत्म

सायना ने सिंधु को 56 मिनट तक चले मैच में 21-18, 23-21 से मात देकर राष्ट्रमंडल खेलों का दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com