लोक आस्था का महापर्व छठ की धूम लोगों पर सर चढ़कर बोल रही है. सभी उगते और डूबते सूर्य को अर्घ देन की तैयारी में जुटने लगे हैं. नहाय खाय से लेकर सुबह के भगवान भास्कर को अर्घ देने का अपना ही आनंद है और इसी आनंद को संगीतमय करने के लिए बिहार, झारखंड और पूर्वांचल का क्षेत्रीय चैनल बिग गंगा लेकर आ रहा है एक विशेष कार्यक्रम ‘जय छठी माई'. इस कार्यक्रम में भोजपुरी के कई जानेमाने सितारों के साथ ही बीजेपी के नेता और प्रसिद्ध भोजपुरी एक्टर व सिंगर मनोज तिवारी भी प्रस्तुति देते नजर आएंगे. इस कार्यक्रम के जरिये 26 अक्टूबर की शाम 4 बजे से बिग गंगा के दर्शकों को मिलेगा छठी माई की भक्ति में सराबोर होना का मौका. बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी छठ पर्व के अवसर पर ‘जय छठी माई’ ने के कार्यक्रम का भव्य आयोजन पटना में किया, जिसमें कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की.
मंच पर प्रस्तुति देते भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी.
मंच पर नजर आएंगे भोजपुरी के कई सितारे.
VIDEO: Movie Review: लॉजिक नहीं हंसी का मैजिक है 'गोलमाल अगेन'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement