खेसारी लाल यादव-चांदनी सिंह की नवरात्र पर धमाकेदार पेशकश, 'माई झूला झूलीं' ने मचाया हंगामा- देखें Video

Navratri 2018: शारदीय नवरात्र 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) कैसे पीछे रह सकता है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) नए धमाके के साथ आए हैं.

खेसारी लाल यादव-चांदनी सिंह की नवरात्र पर धमाकेदार पेशकश, 'माई झूला झूलीं' ने मचाया हंगामा- देखें Video

Navratri 2018: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) का देवी गीत

खास बातें

  • खेसारी-चांदनी की जोड़ी आएगी नजर
  • भोजपुरी देवी गीत है 'माई झूली झूली'
  • यूट्यूब पर खूब हो रहा है वायरल
नई दिल्ली:

Navaratri 2018: शारदीय नवरात्र 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. नवरात्र (Navratri 2018) 18 अक्टूबर तक चलेंगे और 19 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. हर ओर माता के जयकारे लग रहे है तो ऐसे में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) कैसे पीछे रह सकता है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) की जोड़ी नवरात्र के मौके पर अपने फैन्स के लिए बहुत ही शानदार सौगात लेकर आई है. भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव के स्वर से सजे अभिनेत्री चांदनी सिंह के एलबम 'माई झूला झूलीं' उनके फैन्स को जरूर पसंद आएगा.

भोजपुरी जोड़ी चांदनी सिंह-कल्लू का नवरात्र पर धमाल, 'सलोनी के मम्मी' Video हुआ वायरल



आदिशक्ति फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस भोजपुरी (Bhojpuri) देवी गीत में आवाज खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की है जबकि एलबम में खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह की हिट जोड़ी परफॉर्म करती नजर आएंगी. इस एलबम के गीत पवन पांडे ने लिखे हैं जबकि संगीत शंकर सिंह का है. एलबम के निर्माता मनोज मिश्रा हैं. एलबम 'माई झूला झूलीं' को लेकर चांदनी सिंह काफी उत्साहित हैं. वे कहती हैं कि इस देवी गीत की एलबम पर मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी थी. यह एलबम आदिशक्ती फिल्म्स की तरफ से सीडी में भी जारी किया जाएगा और इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.




इन दिनों चांदनी सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा बरपा रखा है, और वे भोजपुरी के सभी सुपरस्टार्स के साथ काम कर रही हैं. बता दें कि चांदनी सिंह ने हाल ही में ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ कांवड़ एलबम 'गौरा तनि हंसि दा न' किया था जिसमें पवन सिंह भगवान शंकर की भूमिका में थे जबकि चांदनी सिंह गौरा बनी थीं. इस एलबम को खूब पसंद किया गया था. अब उनकी नई एलबम 'माई झूला झूलीं' भी सफलता हासिल करेगी.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com