वैसे तो सितंबर काफी खूबसूरत होता है, जैसे सुहाना मौसम और ऊपर से त्योहारों के आने की खुशी. लेकिन ऐश्वर्या और प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती इस बार सितंबर को और भी खूबसूरत करने वाली है. दरअसल यह दोनों एक्ट्रेस प्रसिद्ध मैगजीन ग्रेजिया और वोग के कवर पेज पर नजर आने वाली हैं. यह दोनों एक्ट्रेस इन मैगजीन्स के सितंबर के ईशू के कवर पेज पर नजर आने वाली हैं. ग्रेजिया मैगजीन इस बार 100 ऐसे लोगों को लिस्ट प्रकाशित कर रहा है, जिनके फैशन ने लोगों को प्रभावित किया है और इस लिस्ट में 'मिस वर्ल्ड' रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन टॉप पर हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा वोग मैगजीन के कवर पेज पर नजर आने वाली हैं. इस मैगजीन ने प्रियंका को 'अनस्टॉपेबल' कहा है.
यह भी पढ़ें: 'Teacher's Day: देखीं हैं आपने टीचर-स्टूडेंट कनेक्शन को दिखाती बॉलीवुड की यह 6 फिल्में
'ए दिल है मुश्किल' में नजर आ चुकी ऐश्वर्या इस कवर पर संचिता के डिजाइनर ड्रेस और जिमी शू के हील्स में नजर आ रही हैं. आप भी देखें ऐश्वर्या का यह खूबसूरत लुक.
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कुछ समय से कई फैशन इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं. अक्सर वह अपनी बेटी अराध्या के साथ नजर आती हैं. चाहे कान फिल्म फेस्टिवल हो या फिर मेलबर्न में हुआ इंडियन फिल्म फेस्टिवल, ऐश हर जगह अपने जलवे बिखेरते नजर आई हैं.
Our September issue with #AishwaryaRaiBachchan hits stands soon. Are you excited?
A post shared by Grazia India (@graziaindia) on
A post shared by Grazia India (@graziaindia) on
यह भी पढ़ें: 'OMG! बोल्डनेस से भरपूर है 'जूली-2' का ट्रेलर
वहीं प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी प्रियंका कई नेशनल-इंटरनेशनल मैगजीन्स में नजर आ चुकी हैं. प्रियंका वोग के कवर पेज पर नजर आ रही हैं. इन दिनों वह अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' की शूटिंग कर रही हैं.
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
I'll just leave this here. #priyankachopra
A post shared by Priyanka Chopra Network (@priyankanetwork) on
VIDEO: स्वच्छ भारत अभियान : प्रियंका ने एनडीटीवी को मनोनीत किया
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement