जिस कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे अमिताभ बच्चन, उस कार एजेंसी को कारण बताओ नोटिस

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पिछले सप्ताह कार दुर्घटना में चमत्कारिक ढंग से बच गये थे.

जिस कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे अमिताभ बच्चन, उस कार एजेंसी को कारण बताओ नोटिस

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

मुंबई:

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पिछले सप्ताह कार दुर्घटना में चमत्कारिक ढंग से बच गये थे. ये दुर्घटना उनकी मर्सिडिज कार का पिछला पहिया अलग होने से हुआ था. इस मामले में अब राज्य सरकार ने इस घटना को लेकर उस ट्रेवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जहां से कार को उपलब्ध कराया गया था.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि कार उपलब्ध कराने वाले कार एजेंसी को सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बता दें कि अमिताभ बच्चन 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार के आमंत्रण पर आये थे और वह शनिवार की सुबह हवाई अड्डा जा रहे थे कि इसी दौरान यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें - IFFI 2017 में अमिताभ बच्‍चन को मिलेगा सम्‍मान, बने Personality Of The Year

सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जब शनिवार की सुबह बच्चन मुम्बई जाने के लिए हवाई अड्डा जा रहे थे, तो डुफ्फेरिन रोड पर वाहन से उसका पीछे वाला पहिया अलग हो गया, जिसकी वजह से कार ने अपना नियंत्रण खो दिया. उन्होंने कहा कि कार एक ट्रेवल एजेंसी ने उपलब्ध कराई थी और हमने इस घटना को लेकर उसे कारण बताओ नोटिस दिया है.

VIDEO: NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com