बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर बेबाकी से राय रखती हैं और अकसर ट्रोल भी हो जाती हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान आज हो रहे हैं और जगह-जगह से EVM दिक्कत की खबरें भी आ रही हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उम्र अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने आज ट्वीट के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दिखाया गया था कि कश्मीर के पुंछ में कांग्रेस के सिम्बल का बटन ही काम नहीं कर रहा है. उमर अब्दुल्ला के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने रिएक्शन दिया है और लिखा है कि वे हैरान नहीं बल्कि दुखी हैं.
Not surprised at all !! But saddened that this is happening in a democracy! Votes deleted! Buttons not working ! #appalled https://t.co/N0aNujEEPc
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) April 11, 2019
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उम्र अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट किया थाः 'पुंछ के मतदाता केंद्र पर कांग्रेस सिम्बल का बटन काम नहीं कर रहा है.' इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखाः 'इस पर कोई हैरानी की बात नहीं!! लेकिन दुख है कि यह लोकतंत्र में हो रहा है! वोट डिलीट हो रहे हैं! बटन काम नहीं कर रहे हैं! बहुत ही भयंकर.' इस तरह गौहर खान ने EVM मशीनों में हो रही गड़बड़ियों को लेकर रिएक्शन दिया है.
गौहर खान (Gauahar Khan) बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही टेलीविजन का भी जाना-पहचाना चेहरा है. गौहर खान (Gauahar Khan) ने शानदार अंदाज के साथ खेलते हुए 'बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7)' जीता था. गौहर खान ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू 'रॉकेट सिंहः सेल्समैन ऑफ द ईयर (2009)' से की थी. गौहर खान 'गेम', 'इशकजादे', 'फीवर', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'बेगम जान' जैसे फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. गौहर खान सोशल मीडिया पर बहुत ही बेबाकी से राय भी रखती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं