Guru Purnima 2019: अमिताभ बच्चन ने गुरु पूर्णिमा पर किया ट्वीट, बोले- गुरुर दूर करते हैं तो 'गुरुजी' लगते हैं...

Happy Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. ग्रंथों के मुताबिक, मान्यता है कि इस दिन महाभारत के रचयिता महर्षि कृष्‍ण द्वैपायन व्‍यास यानी कि महर्षि वेद व्‍यास (Ved Vyas) का जन्‍म हुआ था. अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट.

Guru Purnima 2019: अमिताभ बच्चन ने गुरु पूर्णिमा पर किया ट्वीट, बोले- गुरुर दूर करते हैं तो 'गुरुजी' लगते हैं...

Happy Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा पर अमिताभ बच्चन ने बताई गुरु की परिभाषा

खास बातें

  • गुरु पूर्णिमा पर अमिताभ ने किया ट्वीट
  • वायरल हो रहा है बिग बी का ट्वीट
  • गुरु की यूं बताई परिभाषा
नई दिल्ली:

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन महाभारत के रचयिता महर्षि कृष्‍ण द्वैपायन व्‍यास यानी कि महर्षि वेद व्‍यास (Ved Vyas) का जन्‍म हुआ था. गुरु पूर्णिमा के दिन जहां गुरुओं की पूजा होती है, वहीं अब इसने आधुनिक रूप भी अख्तियार कर लिया है. अब मोबाइल के जरिये गुरु पूर्णिमा पर मैसेजेस (Guru Purnima Messages) का आदान-प्रदान होता है. यही नहीं, लोग फेसबुक, व्हॉटसऐप और ट्विटर (Guru Purnima Status on Facebook Twitter Whatsapp) पर स्टेटस में भी गुरु पूर्णिमा से जुड़ी चीजें लगाते हैं.  गुरु पूर्णिामा (Guru Purnima) के मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट किया है और यह खूब वायरल भी हो रहा है. 

धर्मेंद्र अपने तबेले में काम करते आए नजर, बोले- भैंसों के साथ भैंस बनना पड़ता है- देखें Video

भूत बनकर को-स्टार्स को डराती नजर आई ये एक्ट्रेस, वायरल हो गया धांसू Video

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2019) के दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और उन्होंने गुरु की परिभाषा देते हुए लिखा हैः 
'जब आप हमारी शंका दूर करते तो "शंकर"
जब आप हमारा मोह दूर करते है तो "मोहन"
जब आप हमारा विष दूर करते है तो "विष्णु"
जब आप हमारा भ्रम दूर करते है तो "ब्रह्मा"
जब आप हमारी दुर्गति दूर करते तो "दुर्गा",
और जब आप हमारा गुरुर दूर करते है तो "गुरुजी" लगते हैं.'

Super 30 Box Office Collection Day 4: ऋतिक रोशन की फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी, कमाए इतने करोड़

इस तरह गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के मौके पर अमिताभ बच्चन ने फिर से दिल जीता है और एक शानदार ट्वीट के जरिये गुरु की परिभाषा दी है. वैसे भी भारत में गुरु पूर्णिमा को अब काफी जोर-शोर के साथ मनाया जाता है और हर कोई अपने गुरु को अपने तरीके से सम्मान देता है. ,सोशल मीडिया पर भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपने अंदाज में अपने गुरुओं को प्रति सम्मान दिखा रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...