करण जौहर की फिल्‍म में नजर आएगी श्रीदेवी की बेटी, Twitter ने कहा, 'फिर से Star Kids...?'

एक यूजर ने लिखा, 'करोड़ों की जनसंख्‍या वाले देश में इस शख्‍स को सिर्फ फिल्‍मी परिवारों के बच्‍चों में ही हुनर दिखता है. करण जौहर ने फिल्‍मों को पारिवारिक बिजनेस बना लिया है.'

करण जौहर की फिल्‍म में नजर आएगी श्रीदेवी की बेटी, Twitter ने कहा, 'फिर से Star Kids...?'

करण जौहर की नई फिल्‍म 'धड़क' का पोस्‍टर, जिससे जाह्नवी कपूर फिल्‍मों में एंट्री कर रही हैं.

खास बातें

  • करण जौहर की फिल्‍म में फिर नजर आएंगे स्‍टार किड्स
  • श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और शाहिद के भाई ईशान को कर रहे हैं लॉन्‍च
  • ट्विटर ने कहा, 'करण ने फिल्‍मों को घर का बिजनेस समझ रखा है'
नई दिल्‍ली:

करण जौहर को बॉलीवुड में स्‍टार्स को लॉन्‍च करने के लिए जाना जाता है. आलिया भट्ट और वरुण धवन को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने वाले करण जौहर अब श्रीदेवी और बॉनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर को अपनी नई फिल्‍म में लॉन्‍च कर रहे हैं. इसी फिल्‍म से शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर भी अपना फिल्‍मी सफर शुरू करने वाले हैं. करण जौहर ने बुधवार शाम को इन दोनों की आने वाली फिल्‍म 'धड़क' का पहला लुक रिलीज किया और सामने आते ही यह पोस्‍टर सोशल मीडिया पर छा गए. दरअसल 'धड़क'  मराठी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है. 'सैराट' में भी दो नए कलाकारों को सामने लाया गया था और इस फिल्‍म को सिर्फ महाराष्‍ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में तारीफें मिली थीं.

यह भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर पार्टी में थे मौजूद, लेकिन सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं ये ग्लैमरस Star Daughters

करण जौहर ने आज इस फिल्‍म में जाह्नवी और ईशान का इस फिल्‍म के लिए पूरा लुक रिलीज किया है.
 


लेकिन जहां इस पहले लुक को तारीफें मिलनी चाहिए, वहीं ट्विटर पर कई लोगों ने फिल्‍मी परिवार के बच्‍चों को लॉन्‍च करने के लिए करण को खरी-खरी सुनाई है. एक यूजर ने कमेंट किया, ' उम्‍मीद है कि यह लोग सही से एक्टिंग करें, ताकि 'परिवारवाद' से जुड़े तुम्‍हारा प्‍यार को सही ठहराया जा सके..'. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुम कब तक इन स्‍टार किड्स' को प्रमोट करोगे..?' एक यूजर ने लिखा, 'करोड़ों की जनसंख्‍या वाले देश में इस शख्‍स को सिर्फ फिल्‍मी परिवारों के बच्‍चों में ही हुनर दिखता है. करण जौहर ने फिल्‍मों को पारिवारिक बिजनेस बना लिया है.'

यह भी पढ़ें: करण जौहर को 'इत्तेफाक' से फिर याद आ गया 'नेपोटिज्‍म' और छेड़ दिया नया विवाद
 








बता दें कि करण जौहर और कंगना रनोट के बीच 'परिवारवाद' को लेकर लंबी बहस चल चुकी है, जिसकी शुरुआत करण जौहर के शो पर ही हुई थी. कंगना ने करण के सवाल पर उन्‍हें फिल्‍मों में 'नेपोटिज्‍म' का सबसे बड़ा प्रणेता कहा था. इसके बाद करण जौहर ने इस साल हुए आईफा अवॉर्ड्स में एक बार फिर 'नेपोटिज्‍म रॉक्‍स' का मजाक कर फिर से इस बहस को हवा दे चुके हैं. हालांकि बाद में एनडीटीवी से बात करते हुए करण ने अपनी सफाई में कहा, 'बिलकुल मैं ऐसा नहीं मानता कि परिवारवार अच्‍छा है. मैं पूरी तरह मानता हूं कि सिर्फ हुनर ही सबसे जरूरी है.'
 

यह भी पढ़ें: करण जौहर का 'ब्रह्मास्त्र', अमिताभ बच्‍चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आएंगे साथ

'धड़क' शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे.  फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 6 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी.

VIDEO: स्‍पॉटलाइट : अभिनेत्री विद्या बालन से खास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com