'अर्जुन रेड्डी' विजय देवराकोंडा ने शाहिद कपूर की 'Kabir Singh' को लेकर कह दी ये बात, ट्वीट हो गया वायरल

Kabir Singh Review: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'कबीर सिंह' रिलीज हो गई है. तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने इस फिल्म को लेकर ये बात कही है.

'अर्जुन रेड्डी' विजय देवराकोंडा ने शाहिद कपूर की 'Kabir Singh' को लेकर कह दी ये बात, ट्वीट हो गया वायरल

Kabir Singh: 'कबीर सिंह' को लेकर विजय देवराकोंडा ने किया ट्वीट

खास बातें

  • फिल्म 'कबीर सिंह' को लेकर विजय देवराकोंडा ने किया ट्वीट
  • विजय देवराकोंडा ने फिल्म को लेकर दी शुभकामनाएं
  • फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है 'कबीर सिंह'
नई दिल्ली:

Kabir Singh Review: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) आखिरकार रिलीज हो गई है. 'कबीर सिंह' तेलुगू की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) की हिंदी रीमेक है. ऐसे में तेलुगू ब्लॉकबास्टर 'अर्जुन रेड्डी' के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में देवराकोंडा फिल्म 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' के लिए शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को शुभकामनाएं दी हैं. 

'Kabir Singh' Review: इश्क और बर्बादी का बेमजा कॉकटेल है शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह'

विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने ट्वीट में 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandip Reddy Vanga) की खूब तारीफ की है. देवराकोंडा ने कहा, ''कबीर सिंह' मेरे लिए डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की कहानी सुनाने की क्षमता, उनकी दृष्टि और जुनून किसी भी बॉक्स-ऑफिस की सफलता से अधिक है जिसे वह देख सकते हैं. उनसे ही मुझे अपने अंदर की एनर्जी और दृष्टि के लिए फायरप्लेस मिलता है. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी की फिल्म की सफलता की कामना करता हूं.'

आंखों पर मोटा चश्मा और लंबी दाढ़ी, अमिताभ बच्चन को पहचानना हुआ मुश्किल...देखें Photo

बता दें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार सिरफिरे आशिक का है, जो अपना दिल टूटने के बाद खुद को बर्बाद कर लेता है. इस फिल्म की कहानी हू-ब-हू तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) की तरह है. लेकिन अब ये देखना होगा कि 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर 'अर्जुन रेड्डी' जैसी कमाई कर पाएगी या नहीं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...