![Viral Video: फैन चाहता था सेल्फी खिंचवाना, लेकिन करण जौहर ने यूं किया नजरअंदाज Viral Video: फैन चाहता था सेल्फी खिंचवाना, लेकिन करण जौहर ने यूं किया नजरअंदाज](https://i.ndtvimg.com/i/2018-04/karan-johar_650x400_81524890952.jpg?downsize=773:435)
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर
नई दिल्ली:
करण जौहर अपने स्टाइल और एलीट किस्म की फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. करण जौहर की आने वाली फिल्मों में ‘कलंक’ से लेकर ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2’ शामिल हैं और बॉलीवुड के कद्दावर प्रोड्यूसर डायरेक्टर हैं. अकसर इन बड़े सितारों के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए इनके फैन बेकाबू हो जाते हैं. या कहें वे अपने स्टार्स को देखकर खुद को रोक नहीं पाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला. करण जौहर का फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता रहा लेकिन वे उसे नजरअंदाज करके निकल लिए.
करण जौहर ने यूं लगाए ठुमके कि नजर उतारने लगीं जया बच्चन, देखें Viral Video
‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ की डायरेक्टर जोया अख्तर की पार्टी से करण जौहर लौट रहे थे और अपनी कार की ओर जा रहे थे. तभी एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ गया. ये फैन करण जौहर के साथ तस्वीर खिंचवाने की बहुत कोशिश करता है लेकिन करण जौहर के बॉडीगार्ड उसे ऐसा नहीं करने देते हैं और पीछे हटा देते हैं.
करण जौहर भी फैन की परवाह किए बगैर अपनी कार में बैठकर निकल जाते हैं. हो सकता है सेलेब्रिटी फैन्स की इस बेकरारी से परेशान हो जाते हों लेकिन ये भी हकीकत है कि फिल्मों को देखने वाली यही जनता है और यही लोग ही उन्हें स्टार भी बनाते हैं. लेकिन यहां करण जौहर जरूर अपने फैन के साथ थोड़ा बेरूखी से पेश आए.
VIDEO: ऐसा लग रहा है कि दावोस में इंडियन पार्टी चल रही है : करण जौहर
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
करण जौहर ने यूं लगाए ठुमके कि नजर उतारने लगीं जया बच्चन, देखें Viral Video
‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ की डायरेक्टर जोया अख्तर की पार्टी से करण जौहर लौट रहे थे और अपनी कार की ओर जा रहे थे. तभी एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ गया. ये फैन करण जौहर के साथ तस्वीर खिंचवाने की बहुत कोशिश करता है लेकिन करण जौहर के बॉडीगार्ड उसे ऐसा नहीं करने देते हैं और पीछे हटा देते हैं.
करण जौहर भी फैन की परवाह किए बगैर अपनी कार में बैठकर निकल जाते हैं. हो सकता है सेलेब्रिटी फैन्स की इस बेकरारी से परेशान हो जाते हों लेकिन ये भी हकीकत है कि फिल्मों को देखने वाली यही जनता है और यही लोग ही उन्हें स्टार भी बनाते हैं. लेकिन यहां करण जौहर जरूर अपने फैन के साथ थोड़ा बेरूखी से पेश आए.
VIDEO: ऐसा लग रहा है कि दावोस में इंडियन पार्टी चल रही है : करण जौहर
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं