नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने दिल्ली में शादी कर ली.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी 10 मई को दिल्ली में विवाह बंधन में बंध गए हैं, और इस तरह दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी करके सबको हैरत में डाल दिया. नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपनी शादी का ऐलान सोशल मीडिया के जरिये किया और अपनी शादी की फोटो डाली. लेकिन अब धीरे-धीरे नेहा धूपिया और अंगद बेदी की तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं. नेहा धूपिया की मेहंदी की तस्वीर सामने आई है, इस फोटो में वो हंसती हुई नजर आ रही हैं, और उनके हाथों में मेहंदी लग रही है.
Neha Dhupia Marries Angad Bedi: 37 की उम्र में नेहा बनीं दुल्हन, इनसे शादी कर चौंकाया
नेहा धूपिया ने मेहंदी के मौके पर मसाबा गुप्ता का नीले रंग का हैरिटेड फिश खादी का काफ्तान पहन रखा था और इस लेबल की ओर से नेहा धूपिया को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी गई हैं.
अंगद बेदी की हुईं नेहा धूपिया, देखें शादी का 1st Video और Wedding Album
नेहा धूपिया ने 2002 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. 2003 में नेहा ने 'कयामत' फिल्म के साथ फिल्म करियर की शुरुआत की. नेहा ने टीवी पर भी हाथ आजमाया है और इन दिनों वे रोडीज कर रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement