
2 हफ्ते में 'पैडमैन' ने कमाए 75.50 करोड़ रुपये.
खास बातें
- 14 दिन में 'पैडमैन' ने कमाए 75.50 करोड़ रुपये
- 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना हुआ मुश्किल!
- 60 करोड़ है फिल्म का बजट
अक्षय कुमार अभिनीत और ट्विंकल खन्ना द्वारा निर्मित फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. सैनिटरी पैड जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्म को अक्षय की सबसे कमजोर फिल्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वीकएंड कलेक्शन के मामले में 'पैडमैन' अक्षय की पिछले 4 साल में रिलीज 7 फिल्मों से कमजोर निकली. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हफ्ते के मुकाबले 'पैडमैन' के कलेक्शन में दूसरे वीक 78% की गिरावट देखने को मिली है. 14 दिन में फिल्म 75.50 करोड़ रुपये बटोर पाई.
यह भी पढ़ें
"अब हमारी बारी": अक्षय कुमार ने अयोध्या मंदिर निर्माण की फंडिंग के लिए प्रशंसकों से की अपील
Twinkle Khanna और अक्षय कुमार मना रहे हैं शादी की 20वीं सालगिरह, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- आज भी तुम्हें...
Mission Mangal Japan Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' जापान में जमकर मचा रही धमाल, जानें पहले हफ्ते की कमाई
अक्षय कुमार की सबसे कमजोर फिल्म बनी 'पैडमैन', कमाई के मामले में Flop फिल्मों से भी पीछे
अक्षय कुमार का वादा: 'टॉयलेट..', 'पैडमैन' के बाद भी उठाता रहूंगा सामाजिक मुद्दे
रिलीज के पहले हफ्ते 'पैडमैन' ने 62 करोड़ कमाए थे, जबकि दूसरे हफ्ते फिल्म के खाते में सिर्फ 13.50 करोड़ रुपये आए. 60 करोड़ के बजट में बनी 'पैडमैन' बेशक अपनी लागत निकालने में कामयाब हुई, लेकिन फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कोसों दूर है.
अक्षय कुमार के लिए मुश्किल हुआ 100 करोड़ छूना, इतनी की कमाई
बता दें, 'पैडमैन' के बाद अक्षय फिल्म 'गोल्ड' में नजर आएंगे. रीमा कागती द्वारा निर्देशित 'गोल्ड' के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. 'गोल्ड' फिल्म से लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, इसमें अमित साध भी मुख्य भूमिका में होंगे.
VIDEO: जानें कैसी है 'पैडमैन'...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...