बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर
दिवंगत फिल्मकार राज कपूर के बेटे अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि आज की पीढ़ी अभी भी उनके पिता के बारे में बात करती है और यही वजह है कि वह दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा हैं. ऋषि कपूर अपने भाइयों रणधीर कपूर और राजीव कपूर के साथ बुधवार को राज कपूर के सम्मान में आयोजित 'द राज कपूर अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन एंटरटेनमेंट' कार्यक्रम में शामिल हुए.
102 Not Out: 27 साल बाद बूढ़े अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की दमदार कैमेस्ट्री, देखें Teaser
ऋषि ने कहा, मेरे पिता को गुजरे हुए 30 साल हो चुके हैं और हाल ही में मैं जॉर्जिया और ताशकन्द गया. आज की पीढ़ी किसी भी खान की फिल्म देख सकती है. वे करीना कपूर या करिश्मा कपूर या रणबीर कपूर की फिल्म भी देख सकते हैं, लेकिन क्यों वे अभी भी राज कपूर की फिल्मों पर प्रतिक्रिया देते हैं? मैं भी यह बात समझ नहीं पाता.
अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपनी फीलिंग, कहा- 'चिंटूजी के साथ काम करना...'
उन्होंने कहा, वे अभी भी उनकी फिल्मों और उनकी फिल्मों के संगीत के बारे में बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि राज कपूर अभी भी आज के दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं, जो अद्भुत है. 'द राज कपूर अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन एंटरटेनमेंट' कार्यक्रम में आर. बाल्की, रमेश सिप्पी और उमेश शुक्ला जैसे दिग्गज फिल्मकारों को सम्मानित किया गया.
VIDEO: मुंबई में खोमचेवालों के खिलाफ खड़ी हुई मशहूर हस्तियां
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement