NDTV Exclusive: सोनू सूद प्रवासी श्रमिकों पर बोले- मैंने सोचा यह बैठकर इनकी हालत पर दुख जताने का समय नहीं...

सोनू सूद लगातार प्रवासी श्रमिकों की मदद कर रहे हैं, और उनकी हर जगह तारीफ भी हो रही है. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें लेकर लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार प्रवासी श्रमिकों की मदद कर रहे हैं, और उनकी हर जगह तारीफ भी हो रही है. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें लेकर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. सोनू सूद ने NDTV से खास बातचीत में बताया कि आखिर वह क्या बात थी जिसकी वजह से उन्होंने प्रवासी शर्मिकों की मदद करने का फैसला लिया. सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कि सिर्फ घर पर बैठकर उनकी दशा पर दुख नहीं जताया जा सकता था.

सोनू सूद (Sonu Sood) ने NDTV से बातीचत में कहा, 'प्रवासी श्रमिकों को सड़कों पर अपने बच्चों के साथ देखकर हर कोई परेशान था. मैंने सोचा कि यह सोचा कि यह सिर्फ बैठकर इनकी हालत पर दुख जताने का समय नहीं है, इनकी मदद करने का तरीका निकालने का समय है. मैंने इन्हें वापस अपने परिजनों तक पहुंचाने का फैसला लिया. भगवान ने इस काम में मदद भी की. यह सिर्फ 350 लोगों की बात नही है बल्कि उन लाखों लोगों की बात है जो देश भर में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं. जब वे प्रवासी श्रमिक सही से फॉर्म तक नहीं भर सकते हैं, ऐसे में हम यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि उन्हें तुरंत परमिशन भी मिल जाएगी. नहीं तो उन्हें पैदल चलना पड़ेगा. मैंने सोचा कि मैं किसी को सड़क पर मरने नहीं दूंगा. मैं आगे आया और मैंने कहा, आओ इसे करके दिखलाते हैं.'  

सोनू सूद (Sonu Sood) ने आगे कहा कि 'प्रवासी श्रमिकों की दुआओं में गजब का असर है, जिसकी वजह से मेरे लिए चीजें आसान हो सकीं और मैं यह सब काम कर सका.' बता दें कि सोनू सूद द्वारा प्रवासी श्रमिकों की मदद को लेकर अजय देवगन ने भी एक ट्वीट किया था और सोनू की जमकर तारीफ की थी. सोनू सूद ने यह भी माना कि मुंबई में सोशल डिस्टेंसिंग कोई आसान काम नहीं है. वे बोले, 'सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए मुंबई सबसे मुश्किल जगह है. सरकारी अधिकारी अपने काम कर रहे हैं, और वह अपना बेस्ट कर रहे हैं.' एक्टर सोनू सूद ने प्रवासी श्रमिकों के लिए परमिशन को लेकर कहा, 'एक राज्य से दूसरे राज्य भेजने के लिए परमिशन लेना एक बहुत बड़ी प्रक्रिया थी.'

देखें Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com