ग्लैमर की दुनिया छोड़ इनके साथ करोड़ों की संपत्ति संभाल रही हैं 'मेरे यार की शादी है' की एक्ट्रेस

फिल्मों में काम करने के दौरान ही ट्यूलिप को कैप्टन विनोद नायर से प्यार हो गया. करीब 4 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद इनकी शादी हुई. ट्यूलिप फिलहाल पति के साथ 600 करोड़ रु. की कंपनी संभाल रही हैं.

ग्लैमर की दुनिया छोड़ इनके साथ करोड़ों की संपत्ति संभाल रही हैं 'मेरे यार की शादी है' की एक्ट्रेस

पति विनोद नायर के साथ ट्यूलिप जोशी.

खास बातें

  • 2002 में ट्यूलिप ने किया था बॉलीवुड डेब्यू
  • मातृभूमि, दिल मांगे मोर जैसी फिल्मों के बाद टीवी शो एयरलाइन्स में जुड़ीं
  • 4 साल लिव-इन में रहने के बाद कैप्टन विनोद नायर से हुई शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई, लेकिन बाद में उनके खाते में सिर्फ फ्लॉप फिल्में ही आईं. इन्हीं में से एक हैं 38 वर्षीय एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी. 2002 में फिल्म 'मेरे यार की शादी है' से बी-टाउन में कदम रखने वाली ट्यूलिप लंबे समय तक इंडस्ट्री में नहीं टिक पाई. ऐसे में उन्होंने शादी कर अपना घर बसा लिया.

यह भी पढ़ें : वो 'बाबा' सरेआम महिला को पीट रहा था और...
 

 

A post shared by Tulip Joshi (@tulipjoshi.in) on

 

A post shared by Tulip Joshi (@tulipjoshi.in) on


यह भी पढ़ेंः इस जज ने मुंबई बम धमाकों में संजू बाबा को सुनाई थी सजा, अब बदला लेने को तैयार सुपरस्टार!

11 सिंतबर, 1979 को मुंबई की एक गुजराती परिवार में जन्मीं ट्यूलिप हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मेरे यार की शादी है के बाद वे मातृभूमि (2003), दिल मांगे मोर (2004) जैसी कई फिल्मों के अलावा टीवी सीरीज एयरलाइन्स (2014-15) में काम कर चुकी हैं. 
 
 

A post shared by Tulip Joshi (@tulipjoshi.in) on

 

A post shared by Tulip Joshi (@tulipjoshi.in) on

यह भी पढ़ेंः Box Office Collection: हॉरर फिल्म का जलवा बरपा रहा है कहर, जानें कितनी की कमाई

फिल्मों में काम करने के दौरान ही ट्यूलिप को कैप्टन विनोद नायर से प्यार हो गया. विनोद पॉपुलर नॉवेल 'प्राइड ऑफ लॉयन्स' के लेखक होने के साथ-साथ सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं. दोनों करीब 4 साल तक लिव-इन-रिलेशन में रहे, बाद में इन्होंने शादी कर ली. हालांक, इनकी शादी के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है. 
 
 

A post shared by Tulip Joshi (@tulipjoshi.in) on

 

A post shared by Tulip Joshi (@tulipjoshi.in) on

यह भी पढ़ेंः VIDEO: हॉरर से ज्यादा इंटीमेट सीन्स से भरा है Ragini MMS Returns का ट्रेलर

ट्यूलिप के पति विनोद नायर 1989 से 1995 के बीच इंडियन आर्मी में रहे. वो पंजाब रेजिमेंट की 19वीं बटालियन में थे. इसके बाद वो आर्मी छोड़कर वापस मुंबई आ गए. सितंबर, 2007 में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म (KIMMAYA) शुरू की. ट्यूलिप फिलहाल पति के साथ 600 करोड़ की इस कंपनी को संभाल रही हैं.

 VIDEO: 'लखनऊ सेंट्रल' की टीम से खास बातचीत...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com