ADVERTISEMENT

मारुति की बिक्री जुलाई में 21% बढ़ी, पढ़ें पूरी खबर

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री जुलाई में 20.6 % वृद्धि के साथ 1,65,346 इकाई रही.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी01:30 PM IST, 01 Aug 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री जुलाई में 20.6 % वृद्धि के साथ 1,65,346 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में इस कंपनी ने 1,37,116 गाड़ियां बेची थीं. जुलाई की बिक्री कंपनी की अबतक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है. इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने सबसे अधिक बिक्री की थी जब उसने 1,44,492 वाहन बेचे थे.

यात्री वाहन बाजार में पिछले माह बना रहा मारुति और हुंडई का जलवा

कंपनी की घरेलू बिक्री जुलाई में 22.4% बढ़कर 1,54,001 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में उसने घरेलू बाजार में 1,25,778 गाड़ियां बेची थीं. उसने एक बयान में कहा कि पिछले महीने अल्टो, वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री 20.7% बढ़कर 42,310 रहीं. सालभर पहले इसी अवधि में उसने 35,051 छोटी गाड़ियां बेचीं. जुलाई में कंपनी की स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर, बैलेनो और इग्निस जैसी कंपैक्ट गाड़ियों की बिक्री 25.3 % बढ़कर 63,116 रही. पिछले साल की इसी अविध में कंपनी की ऐसी 50,362 गाड़ियां बिकी थीं.

ये हैं 5 लाख से कम कीमत वाली 7 कारें, माइलेज में हैं दमदार

इसी प्रकार, मझोली आकार की सेडान सियान की बिक्री जुलाई में 23.5 % बढ़कर 6,377 इकाई रही. पिछले महीने एर्टिगा, एस क्रॉस और वितारा ब्रेज समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 48.3 % बढ़कर 25,781 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 17,382 गाड़ियां बेची थीं. जुलाई में ओमनी और इको जैसी गाड़ियों की बिक्री 6.6 % बढ़कर 15,714 रही. पिछले साल की इसी अवधि में इस श्रेणी में 14,748 गाड़ियां बिकी थीं. जुलाई में कंपनी के निर्यात में आंशिक वृद्धि हुई. उसने 11,345 गाड़ियां निर्यात कीं जबकि पिछले साल जुलाई में उसने विदेशी बाजार में 11,338 गाड़ियां बेची थीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT