विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 26, 2019

राजस्थान के 7 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 350 अतिरिक्त सीटें मंजूर

राजस्थान के सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 350 अतिरिक्त सीटें मंजूर की गयी हैं. 

Read Time: 2 mins
राजस्थान के 7 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 350 अतिरिक्त सीटें मंजूर
इन 350 सीटों की वृद्धि के लिए सरकार कुल 420 करोड़ रुपये की राशि व्यय करेगी.
नई दिल्‍ली:

राजस्थान के सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 350 अतिरिक्त सीटें मंजूर की गयी हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एक बयान में कहा कि पाली, डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू, झालावाड़, भीलवाड़ा और आरयूएचएस जयपुर में एमबीबीएस की 50-50 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत की गयी हैं. इन 350 सीटों की वृद्धि के लिए सरकार कुल 420 करोड़ रुपये की राशि व्यय करेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में चिकित्सा शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए विशेष प्रयास कर रही हैं और 11 माह के कार्यकाल में 15 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होने के साथ ही पीजी की 960 सीटों की वृद्धि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है.

डॉ. शर्मा ने बताया कि सातों मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की प्रत्येक सीट के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये की दर से कुल 420 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई हैं. नए बनने वाले प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर 325 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जायेगी.

अन्य खबरें
सीएस की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए ICSI ने लिया फीस माफी का फैसला
कैम्ब्रिज में सुपर 30 के आनंद कुमार ने कहा- समस्याओं से निपटने के लिए शिक्षा है सबसे शक्तिशाली हथियार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 से साल में दो बार होगी, कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को दोनों बार की परीक्षा देनी होगी 
राजस्थान के 7 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 350 अतिरिक्त सीटें मंजूर
JEE Main 2024: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से, लड़कों को टोपी, मफलर पहनने की मनाही, वहीं लड़कियां इन्हें पहनने से बचें
Next Article
JEE Main 2024: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से, लड़कों को टोपी, मफलर पहनने की मनाही, वहीं लड़कियां इन्हें पहनने से बचें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;