CBSE Exam: सीबीएसई 12वीं मैथ्स पेपर पैटर्न में हुआ बदलाव, ये है 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर्स

CBSE Class 12 के पेपर पैटर्न में बदलाव किया गया है. अब मैथ्स का पेपर 80 अंकों का होगा और स्टूडेंट्स को 20 अंक प्रोजेक्ट के मिलेंगे.

CBSE Exam: सीबीएसई 12वीं मैथ्स पेपर पैटर्न में हुआ बदलाव, ये है 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर्स

CBSE Board Exam: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होनी हैं.

नई दिल्ली:

CBSE Exam 2019-20: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास के सैंपल पेपर जारी कर चुका है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होनी हैं. CBSE ने मैथ्स के पेपर पैटर्न में भी बदलाव किया है. 12वीं में पहले मैथ्स का पेपर (CBSE Maths Paper) 100 अंकों का होता था, लेकिन अब मैथ्स का पेपर 80 अंकों का होगा और स्टूडेंट्स को 20 अंक प्रोजेक्ट के मिलेंगे. 80 अंकों के पेपर को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. 12वीं के मैथ्स पेपर में 4 सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में 20 सवाल होंगे, हर सवाल का 1 अंक होगा. सेक्शन बी में 6 सवाल होंगे और हर सवाल 2 अंक का होगा. सेक्शन सी में 4 अंकों के 6 सवाल पूछे जाएंगे. वहीं सेक्शन डी में 4 सवाल होंगे और हर सवाल 6 अंक का होगा.
 

CBSE Maths Sample Paper ऐसे करें डाउनलोड
 

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर 10वीं और 12वीं के मैथ्स के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE 10th Maths Sample Paper (Basic)

CBSE 10th Maths Sample Paper (Standard)

CBSE 12th Maths Sample Paper

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर 10वीं और 12वीं के सभी सब्जेक्ट्स के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE 10th Sample Papers
CBSE 12th Sample Papers 

आपको बता दें कि सीबीएसई पहले ही 10वीं के स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दे चुका है. सीबीएसई इस साल से 10वीं के 2 पेपर करवाएगा. हले लेवल को मैथमेटिक्‍स स्‍टैंडर्ड (Mathematics Standard) कहा जाएगा, जबकि दूसरे यानी कि आसान लेवल को मैथमेटिक्‍स बेसिक (Mathematics Basic) का नाम दिया गया है. स्‍टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा के लिए किसी एक लेवल का चुनाव करना होगा. 

अन्य खबरें
DU SOL Result 2019: डीयू ने बीए, बीकॉम ओपन प्रोग्राम का रिजल्ट किया जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
9 साल का ये बच्चा अब तक बना चुका है 30 मोबाइल गेम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com